रेड क्रॉस के प्रथम सहायता एवं परिचार्य प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन ..
रेडक्रॉस के द्वारा यह प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया था. जिसमें प्रशिक्षक के रूप में बिहार एवं झारखंड राज्य शाखा के राज्य प्रशिक्षक डॉ. एस.पी वर्मा द्वारा अपने सहयोगियों के साथ उद्घाटन कार्यक्रम में पधारें थें
- मौके पर उपस्थित रहे रेड क्रॉस के अधिकारी.
- परीक्षा का रिजल्ट आने पर दिया जाएगा प्रमाण पत्र.
बक्सर टॉप न्यूज़,बक्सर: इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी की जिला शाखा बक्सर द्वारा सेंट जॉन एंबुलेंस एसोसिएशन के सौजन्य से फर्स्ट एड (प्रथम सहायता एवं परिचार्य) प्रशिक्षण कार्यक्रम का शनिवार को समापन हो गया इस दौरान सभी छात्र-छात्राओं की परीक्षा तथा उन्हें बताया गया कि शीघ्र ही परीक्षा परिणाम आने के बाद उन्हें प्रमाण पत्र भी दे दिया जाएगा. परीक्षा के दौरान चेयरमैन आशुतोष सिंह, वाइस चेयरमैन डां. शशांक शेखर, सचिव डॉ. श्रवण तिवारी, आपदा प्रबंधक डॉ. हनुमान अग्रवाल आदि के साथ परीक्षक एस.पी वर्मा उपस्थित थे.
बता दें कि रेडक्रॉस के द्वारा यह प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया था. जिसमें प्रशिक्षक के रूप में बिहार एवं झारखंड राज्य शाखा के राज्य प्रशिक्षक डॉ. एस.पी वर्मा द्वारा अपने सहयोगियों के साथ उद्घाटन कार्यक्रम में पधारें थें. वहीं स्थानीय संयोजक डॉ. शशांक शेखर ने अपना महत्वपूर्ण योगदान इस कार्यक्रम में दिया.
Post a Comment