Header Ads

डुमराँव में व्यवसायियों के बीच दहशत फैलाने आए थे चंदन गुप्ता के शागिर्द ..

अनुसंधान के क्रम में यह ज्ञात हुआ है कि अपराधी डुमराँव थाना एवं नया भोजपुर थाना तथा सासाराम नगर थाने में रंगदारी मांगने होंडा शोरूम पर फायरिंग करने की घटना में शामिल है

- डुमराँव में पकड़े गए अपराधियों को पुलिस ने किया मीडिया के समक्ष प्रदर्शित

- कई थानों में दर्ज हैं मामले, पुलिस पर भी किया था हमला.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शुक्रवार की शाम डुमराँव नगर के छठिया पोखर इलाके से पकड़े गए अपराधियों को शनिवार को पुलिस ने मीडिया के समक्ष प्रस्तुत किया. इस दौरान आरक्षी अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि छठिया पोखर इलाके के मुन्ना यादव, पिता-रामचंद्र यादव के मकान में गुप्त सूचना के आधार पर चार अपराधियों के गिरफ्तारी हुई है. जिनके नाम क्रमशः प्रियांशु कुमार एवं अभिषेक तिवारी थाना जीबी नगर जिला सिवान तथा रोशन कुमार तथा रोहित कुमार ज्योति नगर थाना क्षेत्र के चीनी मिल के निवासी है इनके पास से दो लोडेड कट्टा एवं दो देशी पिस्तौल तथा 10 जिंदा कारतूस बरामद हुए है. 


अनुसंधान के क्रम में यह ज्ञात हुआ है कि अपराधी डुमराँव थाना एवं नया भोजपुर थाना तथा सासाराम नगर थाने में रंगदारी मांगने होंडा शोरूम पर फायरिंग करने की घटना में शामिल है. सिवान में सुमित तिवारी (ठीकेदार) के ऊपर जानलेवा हमला करने का भी आरोप है. जिसके विरुद्ध जीबी नगर थाना कांड संख्या 20/18 दर्ज किया गया है. पुलिस फायरिंग की घटना में भी आरोपी को लेकर जीबी नगर थाना कांड संख्या 22/18 दर्ज किया गया है.उन्होंने बताया कि 22 फरवरी को यह अपराधी डुमराँव में रंगदारी को लेकर दहशत फैलाने के लिए अब से एकजुट हुए थे. उनके द्वारा यह भी बताया गया है कि चंदन गुप्ता के इशारे पर ही सभी घटनाओं को अंजाम देते थे.











No comments