Header Ads

Buxar Top News: प्रखण्ड परिसर में स्वच्छता की अपील के साथ किया गया वृक्षारोपण ..



मुख्यालय के परिसर में लगे गन्दगी के अम्बार, घास एवं कूड़े को स्वयं प्रखण्ड कर्मियों ,पंचायत प्रतिनिधियों के साथ हाथ बंटाते हुए साफ सफाई करते रहे और साथ -ही साथ वृक्षारोपण भी किया

- बीडीओ ने कहा, स्वतंत्रता एवं गणतंत्र दिवस पर जरुर लगाएं एक -एक पौधा.

- प्रखंड कार्यालय परिसर सिमरी में किया गया वृक्षारोपण, मौके पर उपस्थित रहे आम जन एवं प्रतिनिधि.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छ भारत, स्वच्छ पंचायत कार्यक्रम आयोजित कर सिमरी के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार गौतम ने कहा की जब भी मौका  मिले अपने जीवन मे एक पेड़ जरूर लगाएं. प्रखण्ड परिसर में बुधवार को अहले सुबह स्वच्छता पर जोर देते हुए बीडीओ ने पंचायत के जन प्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधि, व कार्यालय के कर्मचारियों समाजसेवियों  को अवगत करा कर कार्यालय तथा प्रखण्ड परिसर की साफ -सफाई एंव वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया. मुख्यालय के परिसर में लगे गन्दगी के अम्बार, घास एवं कूड़े को स्वयं प्रखण्ड कर्मियों ,पंचायत प्रतिनिधियों के साथ हाथ बंटाते हुए साफ सफाई करते रहे और साथ -ही साथ वृक्षारोपण भी किया.

प्रत्येक वर्ष स्वतंत्रता दिवस ,व गणतंत्र दिवस के मौके पर एक वृक्ष जरूर लगाएं: 

मौके पर उपस्थित प्रखण्ड प्रमुख प्रतिनिधि नीरज पाठक ने पंचायत प्रतिनिधि व सहयोगी कर्मचारियों से  कहा की  वर्ष में  एक बार वृक्षारोपण सम्भव नहीं. हम सब को जब भी अवसर मिले एक वृक्ष लगा देना चाहिए. आज यह प्रण ले की स्वतन्त्रता दिवस, गणतंत्र दिवस के मौके पर कम से कम एक पौधा जरूर लगाएं.


कार्यक्रम में  उप प्रमुख भिखारी यादव, प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी जितेन्द्र कुमार, सिमरी मुखिया प्रतिनिधि बलिराम राय, केशोपुर मुखिया संतोष वर्मा, सरोज तिवारी पड़री, मुलायम पांडेय, टुकर यादव, संजय यादव, सोनू कुमार, अंजनी राय शिक्षक, सुबोध राय, सहित अन्य छात्र एवं आम जन उपस्थित रहे.

- सुंदरलाल की रिपोर्ट


















x

No comments