Header Ads

Buxar Top News: घर में घुस नगदी समेत गहने चोरी करने का आरोप, मुहल्ले के युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज ..


डुमराँव थाना क्षेत्र के चतुरशालगंज में मंगलवार की रात हजारों रुपये नकदी सहित आभूषण चोरी का मामला प्रकाश में आया है. 



- डुमराव थाना क्षेत्र के चतुरशालगंज का मामला.
- पूर्व में हुई चोरी को आधार बना लगाया आरोप.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर डुमराँव थाना क्षेत्र के चतुरशालगंज में मंगलवार की रात हजारों रुपये नकदी सहित आभूषण चोरी का मामला प्रकाश में आया है. मामले में मुहल्ले के एक युवक पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. बताया जा रहा  है कि चतुरशालगंज निवासी जग नारायण चौधरी अपने घर पर अकेले सो रहा था. इसी दौरान आरोपी मुकेश चौधरी  रात्रि पहर घर में प्रवेश कर गया और बक्से का ताला तोड़ 50 हजार रुपये नकदी तथा 40 हजार रुपये मूल्य के सोने व चांदी के गहने की चोरी कर लिए. हालांकि, घटना की जानकारी पीड़ित सुबह में मिली लेकिन पीड़ित के अनुसार पूर्व में चोरी हुई साइकिल आरोपी के घर से बरामद हुई थी जिसके आधार पर वह इस चोरी  का भी आरोपी उसे बता रहा है. पीड़ित के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है.














No comments