Header Ads

Buxar Top News: ख़ास मुलाक़ात: बेहतर कार्य करने वालों को सौंपी जाएगी थानों की कमान हटाए जाएंगे नाकाम - एसपी ।

पहली बार फाइन किए जाने पर मिनिमम फाइन लगाया जाएगा, लेकिन दूसरी बार पकड़े जाने पर फाइन की राशि को तीन गुना बढ़ा कर वसूला जाएगा.


- अपराध नियंत्रण को लेकर एसपी के तेवर हैं सख्त, किए जा रहे हैं व्यापक फेरबदल.
- नियमित रूप से वाहन चेकिंग, अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान की भी हो रही है शुरुआत.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले में बढ़ते अपराधिक  घटनाओं को देखते हुए आरक्षी अधीक्षक  के तेवर सख्त हैं. जिसके उदाहरण कई थानों के थानेदारों के फेरबदल तथा अपराध नियंत्रण के लिए नियमित रुप से क्राइम मीटिंग तथा अन्य योजनाओं के रुप में देखे जा सकते हैं.

सोमवार को बक्सर टॉप न्यूज़ से हुई खास मुलाकात के दौरान उन्होंने बताया के विधि व्यवस्था एवं पब्लिक-पुलिस रिलेशन को और बेहतर बनाने के लिए पुलिस महकमे में व्यापक फेरबदल किए गए हैं. उन्होंने बताया कि बेहतर कार्य करने वाले लोगों को जहां विभिन्न थानों की कमान सौंपी जाएगी वहीं नाकारा लोगों को हटाया जाएगा. दूसरी तरफ उन्होंने सड़क सुरक्षा की बात को ध्यान में रखते हुए नियमित रूप से वाहन चेकिंग चलाए जाने की बात भी कही. उन्होंने कहा कि इस दौरान हेलमेट पहनने के लिए लोगों को विशेष रुप से जागरुक किया जाएगा. उन्होंने बताया कि अधिकांश सड़क दुर्घटनाओं में देखा जाता है कि हेलमेट नहीं पहनने के कारण लोग मृत्यु के ग्रास बन जाते हैं, ऐसे में हेलमेट नहीं पहनने वालों, खासकर यंगस्टर्स को फाइन किया जाएगा. इसके अतिरिक्त वाहन के कागजातों, इंश्योरेंस वगैरह पर भी साइन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि पहली बार फाइन किए जाने पर मिनिमम फाइन लगाया जाएगा, लेकिन दूसरी बार पकड़े जाने पर फाइन की राशि को तीन गुना बढ़ा कर वसूला जाएगा. जिससे कि लोगों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता आए तथा वे जब भी सड़क पर निकले तो पूरी तैयारी के साथ निकले. जिससे की दुर्घटना की आशंका के साथ साथ आपराधिक घटनाओं पर भी लगाम लगाई जा सके. नगर थाना क्षेत्र के पीपरपांती रोड में सड़क के बीचो-बीच पार्किंग किए जाने की. बात पर उन्होंने कहा कि सड़क के किनारे दुकानदारों द्वारा अस्थाई अतिक्रमण कर लिए जाने से सड़कों की चौड़ाई कम हो गई है. उस पर से वाहनों के लगा दी जाने से लोगों को अक्सर जाम का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि इस विषय पर अनुमंडलाधिकारी के साथ मिलकर मास्टर प्लान बनाया जा चुका है. जिस पर होली के बाद काम किया जाना था. अब होली भी बीत चुकी है सब नियमित रुप से अतिक्रमण के विरुद्ध भी अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि प्रशासन को मदद करते हुए अतिक्रमण से बचे, साथ ही साथ सड़क सुरक्षा के नियम भी अपनाकर अपना तथा अपने चाहने वालों का ख्याल रखें.















No comments