Header Ads

Buxar Top News: प्रताड़ना से तंग हुई महिला, जहर खाकर दे दी जान ..

कोरानसराय थानाक्षेत्र के मठिला गांव में एक विवाहिता ने जहर खाकर जान दे दी.  




- छह वर्ष पूर्व हुई थी शादी.
- ससुराल वालों पर लग रहा प्रताड़ित करने का आरोप.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बुधवार दोपहर को कोरानसराय थानाक्षेत्र के मठिला गांव में एक विवाहिता ने जहर खाकर जान दे दी.  मृतका विभा देवी मठिला पूरब टोला के सरोज सिंह की पत्नी बताई जा रही है. उसका मायका भोजपुर जिले के उदवंतनगर में था. तकरीबन छह वर्ष पूर्व उसकी शादी मठिला गाँव के सरोज सिंह के साथ हुई थी. इस शादी से उसे एक वर्ष की एक पुत्री भी है. मामले में मृतका के भाई बृजेश कुमार सिंह की सूचना पर पहुंची पुलिस ने  विवाहिता के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया. मामले में मृतका के भाई के बयान के आधार पर ने मृतका की गोतनी ममता देवी और भसुर भूषण सिंह पर बहन को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते प्राथमिकी दर्ज कराई है. वहीं दूसरी तरफ घटना के बाद घर में कोहराम मचगया है. इस बाबत थानाध्यक्ष नंदन कुमार ने बताया कि पुलिस मामले को दर्ज कर  छानबीन कर रही है. वहीं घटना के बाद से आरोपी फरार हो गए हैं.














No comments