Header Ads

Buxar Top News: वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पट खुलते माँ के दर्शन को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, जगमग रोशनी में भक्तिमय हुआ माहौल, सुरक्षा व्यवस्था को प्रशासन ने कसी कमर, बनाए गए हैं कंट्रोल रूम ...

शारदीय नवरात्र के सातवें दिन माँ कालरात्रि की पूजन के साथ वैदिक मंत्रोच्चारणों के बीच मां का पट खुला. इस दौरान जम कर आतिशबाजी की गयी. पट खुलते ही माँ की मंद-मंद मुस्कान से भरे माँ के दिव्य स्वरूप के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा. 

 

  • - नवरात्र के सातवें दिन वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हुए माँ के दर्शन.
  • - जगमग रोशनी, साज-सज्जा तथा माँ के भजनों से भक्तिमय हुआ शहर ..
  • - कई जगहों पर स्थापित किए गए हैं नियंत्रण कक्ष.
  • - शिकायत या सूचना के लिए 24 घंटे ओं है जिला नियंत्रण कक्ष का नंबर 06183-223333 .



बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शारदीय नवरात्र के सातवें दिन माँ कालरात्रि की पूजन के साथ वैदिक मंत्रोच्चारणों के बीच मां का पट खुला. इस दौरान जम कर आतिशबाजी की गयी. पट खुलते ही माँ की मंद-मंद मुस्कान से भरे माँ के दिव्य स्वरूप के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा. रंग-बिरंग और आकर्षक ढंग से सजाये गये पंडाल से पूरा शहर जगमग हो गया है.
नवरात्रि के सांतवे दिन मंदिरों में भक्तों की पूजा अर्चना करने के लिए भीड़ लगी रही. तय मुहूर्त पर पहले वैदिक मंत्रों का उच्चारण तथा आरती तथा शंख ध्वनि के साथ मां के जयकारे लगाये गये. पट खुलने के बाद माँ के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा. श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो. इसके लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. 

पूजा पंडाल आयोजकों द्वारा महिलाओं एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग प्रवेश तथा निकास की व्यवस्था की गयी है. 
इस दौरान नगर में विभिन्न जगहों पर जिला प्रशासन द्वारा कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं जहाँ मजिस्ट्रेटों के साथ सुरक्षाकर्मियों की व्यवस्था की गयी है. चौक-चौराहों पर भी पुलिसकर्मी पूरी तरह से मुस्तैद दिखे. एएसपी शैशव यादव स्वयं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते नज़र आये.



दुर्गा पूजा महोत्सव के दौरान 27 सितंबर से 3 अक्टूबर तक के लिए नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। नियंत्रण कक्ष में 

पर्याप्त संख्या में रिजर्व दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी तथा पुलिस बल के जवान मौजूद रहेंगे। जिला नियंत्रण कक्ष का

नंबर 06183-223333 है। पूजा के दौरान इस पर किसी प्रकार की शिकायत अथवा जानकारी दी जा सकती है.





देखें वीडियो:

















No comments