Header Ads

Buxar Top News: जिले का लाल ने कर्नाटक में एक बार फिर मचाया धमाल ..


जिले के लाल ऋषभ राय चौधरी ने एक बार फिर जिले का नाम रोशन किया है. 

- ऋषभ का कर्नाटक में राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में हुआ चयन.
- बक्सर के डॉ. रमेश राय का है पुत्र.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले के लाल ऋषभ राय चौधरी ने एक बार फिर जिले का नाम रोशन किया है. ऋषभ बास्केटबॉल प्रतियोगिता में कर्नाटक में राज्य स्तरीय टीम में चयनित होकर जिले व राज्य का मान बढ़ाया है. 2 साल पूर्व 2015 में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रवेश परीक्षा में बिहार से चयनित मात्र 2 छात्रों में एक ऋषभ ने  सफलता पाकर जिले को गौरान्वित किया था. अपनी प्रतिभा के बदौलत ऋषभ बास्केटबॉल प्रतियोगिता में कर्नाटक में राज्य स्तरीय टीम में अपनी जगह बनाया है. इसके साथ ही उन्होंने यह साबित कर दिखाया कि शिक्षा के साथ खेल कूद में भी बिहार के प्रतिभागी अव्वल है. छात्र ऋषभ कर्नाटक के मैसूर स्थित रामकृष्ण मिशन विद्याशाला में दसवीं कक्षा में अध्ययनरत है. छात्र पहले तो एनसीसी में बेस्ट कैडेट के खिताब से भी नवाजा जा चुका है तथा राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए चयनित होकर कर्नाटक जैसे विकसित राज्य में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा दिया है. इससे बक्सर समेत बिहार राज्य का मान बढ़ा है. यह सफलता नगर के चरित्रवान स्थित एप्टेक सह स्मृति कॉलेज के निदेशक डॉ रमेश कुमार राय के पुत्र ऋषभ ने पाया है.


ऋषभ यह सफलता अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति, अथक परिश्रम एवं माता-पिता के प्रेरणा से प्राप्त किया है. डॉ रमेश भी विद्यालय स्तर पर पूर्व के भोजपुर जिले का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. जिसके तहत वे पटना स्थित मोइनुल हक स्टेडियम में भी राज्य स्तर पर चयनित प्रतियोगिता में भाग ले चुके हैं. दुर्भाग्यपूर्ण रहा कि वे राज्य स्तरीय टीम में अपना स्थान नहीं बना सके. किंतु  पुत्र की इस सफलता से खुशी में पिता डॉक्टर रमेश राय की आंखों से आंसू छलक उठे. ऋषभ की सफलता पर धर्मदेव राय, चंद्र माधव सिंह, इंजीनियर मनोज,डॉ एसएन दुबे, रविंद्र राय, राजेंद्र कुमार, दीप नारायण सिंह, धनु लाल, बबन उपाध्याय, रामाधार यादव, डॉ यूपी सिंह, गणेश उपाध्याय, बालेश्वर शर्मा समेत दर्जनों बुद्धिजीवियों ने पिता डॉक्टर रमेश राय को बधाई दी.
 














No comments