Header Ads

Buxar Top News: राहुल के हत्यारों को सजा दिलवाने के लिए बक्सर में रोकी जाएंगी ट्रेनें ..

इंजीनियर स्व. राहुल सिंह को न्याय दिलानेरविवार को बक्सर के सभी छात्र नेता, समाजसेवी व सभी संगठन के संयुक्त नेतृत्व में सामूहिक सभा का आयोजन किया गया.

- हत्यारों को सजा दिलाने के लिए आयोजित की गई बैठक.
- शामिल हुए सभी समाजसेवी युवा नेता एवं प्रबुद्धजन.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: इंजीनियर स्व. राहुल सिंह को न्याय दिलानेरविवार को बक्सर के सभी छात्र नेता, समाजसेवी व सभी संगठन के संयुक्त नेतृत्व में सामूहिक सभा का आयोजन एम पी हाई स्कूल प्रांगण में किया गया. लगभग दो घंटे तक चली इस सभा में सर्वसम्मति से रेल रोको अभियान की घोषणा की गयी. जो आगामी छह नवंबर को सुबह 8 बजे बक्सर में रेल ट्रैक पर किया जाएगा.

इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि स्वर्गीय भाई ई. राहुल सिंह के इन्साफ़ की इस लड़ाई में कृप्या सभी लोग हमारे साथ खड़े हो जिससे उन दरिंदों को हवालात में पहुंचा जा सके जिन्होने मानवता की सारी हदें पार करके भाई राहुल को मौत के घाट पहुचा दिया. 
मौके पर छात्रनेता सौरभ तिवारी ने कहा कि शाहाबाद परिवर्तन की धरती रही है और जिस युवा की हत्या रेलवे प्रशासन आरपीएफ और टिकट निरीक्षक ने मिलकर कर दी उन्हें सज़ा दिलवाए बिना चैन से नहीं बैठा जाएगा.

उन्होंने कहा कि भाई राहुल के हत्यारों को सजा दिलाने के लिए हम सभी शाहाबाद के युवा आगामी समय में ऐसा जन आंदोलन खड़ा करेंगे जब जिससे सड़क से सदन तक हंगामा होगा. क्योंकि अगर जनता खामोश हो जाएंगी तो संसद बेलगाम हो जाएगी.
राहुल के इन्साफ़ की लड़ाई में आयोजित सामुहिक सभा का नेतृत्व  भाजपा के युवा नेता राम जी सिंह, कायस्थ महासभा के अध्यक्ष रवि सिन्हा व उपाध्यक्ष बैभव सिन्हा, आन्दोलन के अध्यक्ष गिट्टू तिवारी, राजेश कुमार, पवन उपाध्याय, नन्दन तिवारी, अनुराग चतुर्वेदी, समाजसेवी कमलेश सिंह, अंकित द्विवेदी,  शिक्षक व समाजसेवी माईकल पांडेय,समाजसेवी अरुन उपाध्याय, राजपुर की पूर्व विधायिका के पुत्र धर्मपाल पासवान, स्वर्गीय ई. राहुल सिंह के बड़े भाई प्रिन्स सिंह, युवा नेता लव सिंह, रोहित ओझा, तरुन चौबे, आशुतोष दुबे, लारा चौबे, दीपक कुमार सिंह, पंकज केसरी, राहुल सिंह, समीर सिंह, राजेश शर्मा, मुन्ना ईत्यादि मौजूद रहे.
 














No comments