Header Ads

Buxar Top News: टला हादसा: दुर्घटना में बाल-बाल बचे सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ़ मुन्ना तिवारी ..




छठ घाट के निरीक्षण के दौरान सदर विधायक की मोटरबोट विपरीत दिशा से आ रहे एक अन्य मोटरबोट से टकरा गयी.


  • नदी में गिरने से बाल-बाल बचे.
  •  चालकों की सूझ-बूझ से टला बड़ा हादसा.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ़ मुन्ना तिवारी उस वक्त बाल-बाल बच गए जब उनकी मोटरबोट विपरीत दिशा से आ रहे एक अन्य मोटरबोट से टकरा गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बोटें डगमगा उठी. हालांकि, चालकों ने सूझ-बूझ से दोनों बोटों को नियंत्रण में ले लिया.


दरअसल, सदर विधायक छठ के दौरान घाटों का निरीक्षण करने निकले थे तभी नाथ बाबा मंदिर के पास विपरीत दिशा से पत्रकारों को लेकर आ रही मोटरबोट से उनकी बोट टकरा गयी. जिसके बाद दोनों बोटों पर सवार लोग असंतुलित हो गए. इस दौरान गंगा नदी में गिरने से बाल-बाल बचे. बाद में चालकों ने सूझ-बूझ से दोनों बोटों को नियंत्रण में ले लिया.इस दुर्घटना के दौरान सदर विधायक समेत अन्य लोगों ने लाइफ जैकेट भी नहीं पहनी थी. ऐसे में इस दौरान किसी बड़ी घटना की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता था. बहरहाल, ऐसा कुछ भी नहीं हुआ तथा सदर विधायक पूर्ण रूप से सुरक्षित तथा स्वस्थ्य हैं.














No comments