Buxar Top News: सड़क पर टूट कर गिरा बिजली का तार, बाल-बाल बचे छठ व्रती, महिला हुई घायल ..
छठ व्रत के दौरान हुए एक हादसे में एक छठ व्रती घायल हो गयी.
- - टला बड़ा हादसा,
- - बिजली का तार टूट कर गिरा.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: छठ पर्व के दौरान एक व्रती के ऊपर बिली का तार टूट कर गिर गया जिसके कारण वह करंट की चपेट में आकर झुलस गयी. मामला मुफ्फसिल थानाक्षेत्र के बघेलवा गांव का है जहाँ छठ करने जा रही महिला सुस्ता देवी तार की चपेट में आ गयी.
परिजनों द्वारा किसी तरह प्रयास कर उसे सदर अस्पताल लाया गया जहाँ चिकित्सकों ने उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई है.
हालांकि, इस घटना ने यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या बिजली विभाग ने छठ को लेकर की जाने वाली तैयारियां सही ढंग से की थी?
Post a Comment