Header Ads

Buxar Top News: महापर्व छठ की छटा से भक्तिमय हुआ बक्सर, उगते सूर्य को अर्ध्य के साथ चार दिवसीय अनुष्ठान सम्पन्न ..


लोक आस्था का महापर्व छठ बक्सर समेत पूरे देश में धूम-धाम से मनाया गया.


  • - सांसद विधायक ने किया घाटों का निरीक्षण.
  • - चुस्त दुरुस्त रही प्रशासनिक व्यवस्था.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: लोक आस्था का महापर्व छठ बक्सर समेत पूरे देश में धूम-धाम से मनाया गया. छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी और उदीयमान सूर्य को अर्ध्य देकर अपने परिवार और समाज के लिए मनोकामनाएं मांगी. इस महापर्व में छठी मइया के साथ भगवान भास्कर की आराधना भी की जाती है.


चार दिनों तक चले इस महापर्व के दौरान पूरा वातावरण भक्तिमय हो चुका था. क्या बच्चे, क्या बूढ़े सब आस्था के रंग में ढले हुए थे. छठ के गीतों ने भी पूरा माहौल भक्तिमय कर दिया था. इस त्यौहार की सबसे ख़ास बात यह की जिनके यहाँ छठ का आयोजन नहीं भी होता है, वे भी इस महापर्व को समाज के लोगों के साथ मिलकर पूरे आस्था के साथ मनाते हैं.

समाज के हर वर्ग विभिन्न संप्रदाय के लोगों ने मिल जुलकर इस आस्था के त्यौहार को मनाया, इस दौरान बिहार के राजधानी बक्सर में तमाम छठ पूजा समितियों ने बेहतरीन सजावट के साथ-साथ सूर्यदेव की प्रतिमाएं भी स्थापित की थी.
पूजा समिति के सदस्यों ने पूजा के दौरान छठ व्रतियों की सहायता के साथ ही उन्हें अर्घ्य का दूध तथा दातुन उपलब्ध कराया. इस दौरान घाटों तक आने वाले मार्गों को की साफ़ सफाई कर रंगोली बना एवं लाईटों से सजाया गया था. रामरेखा घाट गोलाघाट एवं सिद्धनाथ घाट समेत विभिन्न घाटों पर भगवान भास्कर की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई थी.



प्रसाशन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये थे. जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा तथा आरक्षी अधीक्षक राकेश कुमार स्वयं घाटों पर किए गए सुरक्षा इंतजामों का मुआयना करते नजर आए.


उप विकास आयुक्त मोबिन अली अंसारी भूमि विकास उपसमाहर्ता राजेश कुमार मोटर बोट से छठ घाटों का निरीक्षण करते नजर आए सदर अनुमंडलाधिकारी गौतम कुमार जिला कृषि पदाधिकारी रणबीर सिंह, आपदा प्रबंधक शिशिर मिश्रा, वरीय उपसमाहर्ता कुमारी अनुपम सिंह समेत प्रशासन के कई अधिकारी विभिन्न घाटों पर विधि व्यवस्था को दुरुस्त करने में तल्लीन नजर आए.

 रेडक्रॉस की तरफ से भी विभिन्न छठ घाटों पर स्वास्थ्य एवं सहायता शिविर लगाया गया था. जिसमें अध्यक्ष डॉ. आशुतोष कुमार सिंह, उपाध्यक्ष डॉ. शशांक शेखर सचिव डॉ श्रवण कुमार तिवारी, रेडक्रॉस के आपदा प्रबंधक डॉ. हनुमान प्रसाद अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, मो. मुख्तार समेत रेडक्रॉस बक्सर की पूरी टीम तन्मयता के साथ लोगों की सेवा करती नजर आई. 


सांसद अश्विनी कुमार चौबे छठ घाटों का भ्रमण किया इस दौरान उन्होंने प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉक्टर शशांक शेखर से मुलाकात कर उन्हें तथा समस्त पत्रकार बंधुओं को छठ महापर्व की शुभकामनाएं दी.


सांसद अश्विनी कुमार चौबे तथा सदर विधायक संजय कुमार तिवारी ने मोटरबोट  पर सवार होकर बक्सर के विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया. उन्होंने छठव्रतियों का अभिवादन स्वीकार किया और छठ की बधाई दी.


छठ घाट से लौट रहे व्रतियों के लिए विभिन्न समाज सेवी संगठनों ने चाय वितरण के काउंटर भी लगाए थे. नगर के ज्योति प्रकाश लाइब्रेरी अंबेडकर चौक, पांडेय पट्टी रेलवे क्रासिंग के समीप, स्टेशन रोड समेत विभिन्न जगहों पर ये स्टॉल लगाए गए थे.


गंगा घाटों पर लोगो का जनसैलाब उमड़ पड़ा था. रामरेखा घाट,नाथ बाबा घाट, सती घाट, सिद्धनाथ घाट, सारीमपुर  घाट समेत डुमराँव के छठिया पोखर पर ब्रम्हपुर स्थित ब्रम्हेश्वर नाथ मंदिर पोखरा समेत जिले के कई जगहों पर भारी संख्या में लोग भगवान भास्कर को अर्ध्य देने आये थे.


जिले भर में श्रद्धालुओं पूरे श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ भगवान् भास्कर को अर्ध्य दिया.

आपकों बताते चलें की सम्पूर्ण देश में पूर्वांचल के लोग छठ का आयोजन करते हैं.
















No comments