Header Ads

Buxar Top News: आश्चर्य किंतु सत्य ! सुरक्षा के दावों के बीच, स्वयं असुरक्षित दिखा जिला प्रशासन ..


छठ पर्व के दौरान जिला प्रसासन खुद असुरक्षित नजर आया.

- असुरक्षित तरीके से लोगों से की जाती रही सुरक्षा की अपील.
- आपदा प्रबंधक कर रहे थे मोटरबोट से छठ घाटों जा निरीक्षण.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पर्व-त्योहारों के दौरान जहाँ प्रशासन द्वारा सुरक्षा के बड़े दावे किए जा रहे थे वहीं इस दौरान कुछ ऐसा हुआ कि जिला प्रसासन खुद असुरक्षित नजर आया. इसका नजारा गंगा घाटों पर मौजूद आमजनों की भी देखनो को मिला. आपदा से निपटने के लिए प्रशासन दौरा लोगो को सलाह दी जा रही थी लेकिन खुद आपदा पदाधिकारी इस सलाह के प्रति कितने सचेत थे यह स्पष्ट दिखा. घाटो का निरीक्षण करने निकले आपदा पदाधिकारी खुद तो लाइफ जैकेट पहने हुए अपनी जान के लिए फिक्रमंद नज़र आए. परन्तु, अपने मातहतों की जान की कोई फिक्र उन्हें नहीं थी. गुरुवार की शाम इस बात का प्रमाण स्पष्ट रुप से देखने को मिला, जब आपदा प्रबंधक शिशिर मिश्रा मोटरबोट से घाटों का निरीक्षण कर रहे थे. इस दौरान उनके अतिरिक्त वोट पर बैठे सिर्फ एक व्यक्ति ने लाइफ जैकेट पहनी थी इसके अलावे किसी भी व्यक्ति ने लाइफ जैकेट नहीं पहनी थी. पुलिसकर्मी भी बिना लाइफ जैकेट के ही थे. मोटरबोट से विभिन्न घाटों की निगरानी की जा रही थी साथ ही माइक से जनता को बैरिकेटिंग ना पार करने तथा सुरक्षा के अन्य उपाय अपनाए जाने की बात कही जा रही थी. इस दौरान आपदा प्रबंधक अपनी जान की फिक्र थी जिसके चलते वह लाइफ जैकेट पहने हुए थे, लेकिन उनके साथ मोटरबोट पर सवार उनके सहयोगी बिना लाइफ जैकेट के जान जोखिम में डालकर मोटर बोट की सवारी कर रहे थे.

बहरहाल, इस घटना ने यह तो दिखा ही दिया है कि जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए निर्देशों के भी क्या मायने अधिकारियों के लिए हैं.

देखें वीडियो:













No comments