Header Ads

Buxar Top News: अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ पहला अर्घ्य सम्पन्न, कैदियों ने भी किया व्रत, संयमित जनसमूह, चुस्त व्यवस्था के बीच नहीं हुई कोई अप्रिय घटना..


अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित करते ही लोक आस्था के महापर्व छठ का पहला अर्घ्य गुरुवार को संपन्न हो गया.


- मुस्तैद रहा जिला प्रशासन, की जाती रही निगरानी.
- जेल में बंद कैदियों ने भी किया छठ.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित करते ही लोक आस्था के महापर्व छठ का पहला अर्घ्य गुरुवार को संपन्न हो गया. बक्सर में उत्तरायणी गंगा के किनारे व्रतियों ने भगवान भास्कर को नमन किया. शुकवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ ही छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान संपन्न हो जाएगा.
गंगा के किनारे व्रती श्रद्धालु एवं उनके परिजनों का हुजूम उमड़ा हुआ था. घाट पर तिल रखने की भी जगह नहीं थी.

दूसरी तरफ़ घाटों की ओर जाने वाले रास्तों पर छठ व्रतियों की भीड़ को प्रशासनिक पदाधिकारियों तथा पुलिस बलों द्वारा नियंत्रित एवं अनुशासित रखा गया था. छठ घाट की ओर जाने वाले रास्तों को पूजा समितियों तथा समाजसेवियों द्वारा धोकर सजाया गया था. कहीं कहीं तो रास्तों पर कालीन भी बिछाया गया था.

सेंट्रल जेल, सोमेश्वर स्थान घाट से लेकर नाथ बाबा घाट, रामरेखाघाट, सिद्धनाथ घाट सती घाट सारिमपुर घाट सहित सभी घाटों पर काफी संख्या में श्रद्धालु जुटे थे. पूजा के दौरान घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए थे वही एनडीआरएफ की टीम भी घाटों पर मुस्तैद नजर आई.

 रेडक्रॉस द्वारा विभिन्न में घाटों पर स्वास्थ्य एवं सहायता शिविर लगाए गए थे. इन शिविरों में चेयरमैन डॉ. आशुतोष कुमार सिंह, वाइस चेयरमैन डॉ. शशांक शेखर सेक्रेटरी डॉ.श्रवण कुमार तिवारी, आपदा प्रबंधक डॉ. हनुमान प्रसाद अग्रवाल,कोषाध्यक्ष सुरेश  अग्रवाल, मो. मुख्तार समेत सभी सदस्य सेवा कार्य में लगे हुए थे.
दूसरी तरफ प्रशासन द्वारा भी सभी घाटों पर मायकिंग की व्यवस्था की गई थी, जहां से व्रती एवं उनके परिजनों को गंगा में बैरिकेटिंग से आगे ना जाने घाट पर पटाखा फोड़ने संबंधी निर्देश दिए जा रहे थे.
बक्सर पहुंचे सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने नाथ बाबा मंदिर में भगवान भास्कर की प्रतिमा के दर्शन किया एवं आशीर्वाद लिया. सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने मोटर बोट से विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया शुक्रवार की सुबह भी वे मोटर बोट से घाटों का निरीक्षण करेंगे.
सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा और एसपी राकेश कुमार ने खुद छठ घाटों का मोटर बोट से मुआयना किया. इस दौरान कहीं भी कोई अप्रिय घटना नहीं हुई और छठ व्रतियों ने श्रद्धापूर्वक भगवान भास्कर को पहला अर्घ्य अर्पित किया.  


बक्सर केंद्रीय कारा तथा महिला कारा में सजायाफ्ता कैदियों ने भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर छठ पर्व मनाया केंद्रीय कारा में 1 तथा महिला कारा में 9 कैदियों ने छठ का व्रत किया बताया जा रहा है कि महिला कैदियों ने पहली बार व्रत रखा है सदर अनुमंडल अधिकारी गौतम कुमार ने बताया की आस्था के इस महापर्व में लोगों ने भी प्रशासन को काफी सहयोग किया है तथा संयमित ढंग से भगवान भास्कर की आराधना की है उन्होंने इसके लिए जनता को भी बधाई दी















No comments