Buxar Top News: डुमराँव में आयोजित होगी डे नाइट वॉलीबॉल प्रतियोगिता ..
डुमराँव में वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया जा रहा है.
- माँ डुमरेजनी वॉलीबॉल क्लब करा रहा है आयोजन.
- संत जॉन स्कूल और केनरा बैंक के बैनर तले एक दिवसीय दिवा रात्रि है मैच.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: माँ डुमरेजनी वॉलीबॉल क्लब डुमराँव के तत्वावधान में संत जॉन स्कूल और कैनरा बैंक के बैनर तले 29 अक्टूबर को एक दिवसीय दिवा और रात्रि वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसमें उत्तर प्रदेश और बिहार की टीम हिस्सा लेंगी. मैच का आयोजन राज हाई स्कूल के मैदान में किया जाएगा. इस प्रतियोगिता में चार टीमें उत्तर प्रदेश और चार टीमें बिहार की होंगी. दोनों प्रदेशों की टीमों का मुकाबला दोपहर में 2 बजे से शुरु होगा और रात्रि में समाप्त होगा.
इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में श्री रमेश सिंह तथा कैनरा बैंक के मैनेजर होंगे. इस कार्यक्रम की जानकारी क्लब के सदस्य सुमित पांडेय तथा अभिषेक कुमार ने दी.
Post a Comment