Header Ads

Buxar Top News: केसठ़ मे आयोजित हुआ रावण का पुतला दहन कार्यक्रम, दिखा अद्भुत नजारा, हजारों लोग हुए कार्यक्रम में शामिल...

जिले के केसठ़ प्रखंड के नया बाजार  स्थित एतिहासिक गढ़ पर जनसेवा क्लब के तत्वाधान में शनिवार को विजयदशमी के अवसर पर रावण के पुतले का दहन किया गया.
  • 25 फीट ऊंचे रावण के पुतले का किया गया  दहन.
  • दोपहर से ही जुटे थे हजारों लोग.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले के केसठ़ प्रखंड के नया बाजार  स्थित एतिहासिक गढ़ पर जनसेवा क्लब के तत्वाधान में शनिवार को विजयदशमी के अवसर पर रावण के पुतले का दहन किया गया. 

कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि राजद के वरीय नेता सुनील कुमार सिंह उर्फ पप्पू यादव व पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह उर्फ गामा पहलवान ने किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने महोत्सव में सम्मिलित लोगों को दशहरे की शुभकामनाएं दी, उन्होंने कहा कि दशहरा बुराई पर अच्छाई की विजय की प्रतीक है, और यह लोगों में भाईचारा और समरसता की भावना का संचार करता है. इससे शाति, सद्भावना और समृद्धि आये. पूजा अर्चना के बाद 25 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया गया, आतिशबाज़ी होते ही रावण का पुतला धूं धूं कर जलने लगा, रावण दहन का कार्यक्रम देखने के लिए दोपहर से ही लोगों का आना प्रारंभ हो गया था, पुतला दहन प्रारंभ होने के साथ ही लोगों की भीड़ भी बढ़ती चली गई, पूरा बाजार हजारों लोगों से खचाखच भरा हुआ था, इस दौरान प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारी तत्पर रहे. मौके पर थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार,अजय कुमार विक्रांत, रवि सिंह, संजय प्रसाद, विजय सिंह, गुड्डू सिंह,राम किकंर सिहं उर्फ (भिखारी सिंह), मुन्ना कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे.
बक्सर टॉप न्यूज़ के लिए केसठ से सोनू सिंह की रिपोर्ट 














No comments