Header Ads

Buxar Top News: नालियाँ बनी तालाब, डंपिंग ज़ोन बना मुहल्ला तो रेलवे के अधिकारियों से मिला शिष्टमंडल ..

रेलवे अधिकारियों से मिलकर लौटता शिष्टमंडल

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर नगर के वार्ड संख्या 10 जिसमें रलवे कॉलोनी भी शामिल है। इस मुहल्ले बहुत दिनों से उदासीन पड़े नाली निकासी और कूड़े की डंपिग की समस्याओं को लेकर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि जय तिवारी के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल द्वारा रेलवे अधिकारियों से बात की गई । उन्होंने कहा कि रेलवे कॉलोनी में सफ़ाई के नाम पर कॉलोनी से लिया हुआ कचरा रेलवे कॉलोनी में ही डंप कर दिया जा रहा  है |साथ ही रेलवे कॉलोनी की नाली की सफाई में भी रेलवे के कर्मियों द्वारा असहयोगपूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है | जिसके चलते नालियां तालाब बन गयी हैं | उन्होंने रेलवे से भी सफाई के कार्यों में सहयोग की बात की | कई योजनायें सिर्फ इसलिए रुकी हुई हैं क्योंकि उनमें रेलवे की परमिशन नहीं मिली है | शिष्टमंडल द्वारा जीआरपी थानाध्यक्ष, आरपीएफ़ थानाध्यक्ष आईओडब्ल्यू, पीडब्ल्यूआई, एस एस समेत कई विभागों के अधिकारियों से बातचीत की गयी | इस दौरान अधिकारियों हर संभव मदद का भरोसा दिलाया | उनका कहना था कि इस समस्या का जल्द ही कोई निवारण किया जाएगा।
नाली के पास खड़े लोग
 अधिकारियों से हुई मुलाकात के दौरान वार्ड के कई नागरिक भी शामिल रहे, जिनमें मुख्य रूप से, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि जय तिवारी, उदय पाठक,रवि ओझा,विकास तिवारी, अमित ओझा प्रमुख थे |
















No comments