Header Ads

वीडियो: रामगढ़ बवाल: लगाई गई है धारा 144, लोगों से शांति बरतने की अपील ..


देखिये वीडियो:

कैमूर टॉप न्यूज़, रामगढ़: मोहनिया में रेलवे ट्रैक पर युवती के शव मिलने के बाद रामगढ़ में हुई जबरदस्त हिंसा थाने में आगजनी तथा बाजार में उपद्रव की घटनाओं से माहौल तनावपूर्ण हो गया है. इसके मद्देनजर पुलिस ने धारा 144 लागू कर दी है. पुलिस की मौजूदगी के कारण किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है. इसके पूर्व शुक्रवार को डीआईजी को स्वयं रामगढ़ पहुंच कर स्थिति को नियंत्रण में लेना पड़ा था. वहीं उपद्रवियों के हमले में डीएसपी रघुनाथ सिंह बुरी तरह घायल हो गए जिनका वाराणसी में इलाज किया जा रहा है.  हंगामा करनेवाले लोग आरोपित की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. तनाव के बाद जिला प्रशासन ने रामगढ़ में धारा 144 लगा दी है. साथ ही माइकिंग करा कर लोगों को जानकारी दी गयी कि वे शहर में अनावश्यक रूप से सार्वजनिक जगहों पर एकत्रित न हों. साथ ही चौक-चौराहों व मुख्य सड़कों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है. सड़कों पर सीआरपीएफ, जिला पुलिस और महिला पुलिस भी फ्लैग मार्च कर रही है. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि मामले में आवश्यक  कारवाई की जा रही है. उपद्रव फैलाने के मामले में कई लोगों को चिन्हित किया गया है. आपत्तिजनक पोस्ट करनेवाले युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. बताया जा रहा है कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रित है. आपत्तिजनक पोस्ट करनेवाले के साथ-साथ उपद्रव फैलानेवाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी, ताकि दोबारा इस तरह की घटना न हो.

भाजपा नेता विनोद चौबे ने शांति-व्यवस्था कायम रखने की कही बात:

दूसरी तरफ इस घटना के बाद भाजपा नेता विनोद चौबे ने लोगों से इसे जातिगत रंग न देने की गुजारिश की है. उन्होंने लोगों से कानून को हाथ में ना लेने तथा शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते हुए कहा है कि अपराधी अपराधी होता है. चाहे वह किसी भी धर्म अथवा समुदाय में हो. उन्होंने पुलिस प्रशासन से भी मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधी को गिरफ्तार करने तथा उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की अपील की है.













No comments