Header Ads

Buxar Top News: कलंकित हो रही गंगा की नगरी, जिला मुख्यालय में ही है तस्करों का अड्डा, गाय एवं बैल से भरी स्कॉर्पियो जप्त, तस्कर गिरफ्तार ..


एक स्कार्पियो में तस्करी के लिए जा रहे दो गायों तथा एक बैल को बरामद किया गया.
  • एक स्कॉर्पियो में भरी थी दो गायों तथा एक बैल.
  • पूर्व में विद्यार्थी परिषद् कर चुका है रोक लगाने की मांग.

बक्सर टॉप न्यूज़,: बक्सर: जिले में गौमांस तस्करी चोरी-छिपे जारी है इस बात खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने  एक स्कार्पियो में तस्करी के लिए जा रहे दो गायों तथा एक बैल को बरामद किया, साथ ही एक तस्कर को भी पकड़ा. वह स्वयं ही गाड़ी चला रहा था. गिरफ्तार व्यक्ति उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिला के जीअनगंज गांव का रहने वाला मो.आसिफ बताया जाता है. उससे  पूछताछ कर यह पता लगाने कि कोशिश कर रही है कि वह इन गायों को कहाँ  लेकर जा रहा था .

इस बाबत प्राप्त जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना पुलिस ने गुरुवार की देर रात गश्ती कर के दौरान रात करीब तीन बजे चौसा बारे मोड़ की तरफ से आ रही स्कार्पियो को रोका  तो चालक वाहन लेकर भागने लगा. पुलिस ने वाहन का पीछा कर वाहन को पकड़ लिया. पुलिस ने जब स्कार्पियों की तलाशी ली तो  पुलिस ने स्कार्पियों से दो गायों तथा एक बैल को बरामद किया. 
पकड़ा गया वाहन महाराष्ट्र नंबर का है. जिसकी जांच कर उसके मालिक का भी पता लगाने की कोशिश हो रही है.ज्ञात हो कि इसके पूर्व कुछ माह पहले ही इसी थाना पुलिस द्वारा एक स्कॉर्पियो में दो गायों को बरामद किया गया था. 

स्कॉर्पियो में जिस तरह से गाय और बैलों  को बैठाया गया था उससे यह साफ़ समझ में आ रहा था कि गाय तथा बैल की तस्करी उनके मांस के लिए ही की जा रही थी. हालांकि, जिला मुख्यालय में ही गौमांस तस्करी का यह धंधा वर्षों से फल-फूल रहा है. स्थानीय सूत्रों की माने तो नगर के बीचों-बीच स्थित खलासी मुहल्ले में गायों के क़त्लकाने हैं. पूर्व में इस बात की लिखित शिकायत विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ताओं ने तत्कालीन एस.पी. दलजीत सिंह से की थी लेकिन, न तो तब और न ही उनके बाद इस मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाई जिसका नतीजा यह है कि गौमांस तस्करी बदस्तूर जारी है. 

बहरहाल, गंगा की इस नगरी में गायों की रक्षा हो यह हर व्यक्ति की इच्छा है. इसलिए, अपनी जांबाजी तथा दिलेरी के लिए जाने-जाने वाले वर्तमान आरक्षी अधीक्षक राकेश कुमार से लोगों को यह उम्मीद जरूर है कि वे इस मामले में रूचि दिखाते हुए धार्मिक नगरी के लिए कलंक बन रहे इस धंधे पर रोक लगाए
 














No comments