Header Ads

Buxar Top News: सिमरी के रहने वाले ट्रांसपोर्टर की जहानाबाद में हत्या, परिजन सन्न ! गाँव में पसरा मातमी सन्नाटा ..


बेलगाम अपराधियों ने एक ट्रांसपोर्टर की गोली मारकर हत्या कर दी.

- बक्सर जिले का रहने वाला था ट्रांसपोर्टर.
- गया में रहकर चलाता था टूर एंड ट्रेवल्स एजेंसी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शनिवार को  जहानाबाद में  टूर एंड ट्रेवल एजेंसी चलाने वाले  एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्याकांड में  मृत व्यक्ति राजेश राय बक्सर जिले के  सिमरी थाना क्षेत्र के सिमरी दुधी पट्टी गांव के निवासी थे. जहानाबाद में अपराधियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. रविवार की सुबह जैसे ही हत्या की खबर मिली मृतक के पैतृक गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है. घटना की खबर सुनने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया जिसके बाद परिजन और ग्रामीण शव को लेने के लिए गया रवाना हो गए पारिवारिक सूत्रों के अनुसार  राजेश ने 15 वर्ष पूर्व गया में टूर एंड ट्रेवल्स एजेंसी खोलकर ट्रांसपोर्टेशन का काम शुरु किया था.

बताया जा रहा है कि  आगामी पहली नवंबर को राजेश के पैतृक गांव में होने वाले गृह प्रवेश में सम्मिलित होने के लिए वह गांव आने वाला था तभी यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना घट गई  तथा जिन लोगों को राजेश के आने का इंतजार था  उन्हें उन की मौत की खबर मिली घटना की जानकारी होते हैं  परिजनों के बीच कोहराम मच गया  वही गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया 

जिस समय राजेश की हत्या हुई उस समय राजेश के पिता वाचस्पति राय किसी जरूरी कार्यवश कोलकाता गए हुए थे जहां उन्हें इस दुखद घटना की जानकारी मिली राजेश भाजपा नेता दयाशंकर राय का भतीजा बताया जाता है. राजेश तीन भाई हैं. दो भाई रिंटू और मंटू गया में ही रहकर व्यवसाय में अपने भाई का हाथ बंटाते हैं. 
राजेश की पत्नी रीना राय का भी रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. राजेश को दो बच्चे भी हैं एक का नाम हर्ष है. इस घटना ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है.
 














No comments