Buxar Top News: गंगा में डूबा वृद्ध, हुई मौत, गाँव में मातम ..
बुधवार की शाम सिमरी थाना के क्षेत्र के नगपुरा गांव के समीप स्थित बीसडेरा घाट पर गंगा नदी में डूबने से एक वृद्ध की मौत हो गई.
- - गंगा स्नान करने गया था वृद्ध.
- - दो किलोमीटर दूर नदी में मिला शव.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बुधवार की शाम सिमरी थाना के क्षेत्र के नगपुरा गांव के
समीप स्थित बीसडेरा घाट पर गंगा नदी में डूबने से एक वृद्ध की माैत हो
गई. मृतक की पहचान दूधि पट्टी के रहने वाले श्रीभगवान केशरी के रूप में हुई हैं इस बाबत प्राप्त जानकारी के अनुसार सिमरी के
दुधीपट्टी निवासी मृतक श्रीभगवान केसरी(70वर्ष)
सुबह में गंगा स्नान करने के लिए बीस
डेरा गंगा घाट गए थे. शाम पांच बजे तक घर नहीं पहुँचने पर इसकी सूचना सिमरी थाने
को दी गयी. जिसके बाद पुलिस ने गंगा में खोजबीन शुरू की. गंगा में 2 किलोमीटर दूर पुलिस
ने उनके शव को बरामद किया. घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. थानाध्यक्ष सुधीर
कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौप दिया गया है.
उधर स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक श्रीभगवान केशरी के चार पुत्र है. श्रीभगवान के एक भी पुत्र
की शादी नहीं हुई हैं. घटना से पूरे मुहल्लें में गम का माहौल है.
Post a Comment