Header Ads

कोरोना इफ़ेक्ट: महीनों बाद नगर परिषद ने कराई फॉगिंग ..

इंद्र प्रताप सिंह विभिन्न मोहल्लों में घूम-घूम कर फॉगिंग कराते और सफाई व्यवस्था का जायजा लेते नज़र आए. उप मुख्य के पार्षद ने कहा कि धीरे-धीरे नगर के सभी वार्डों में फागिंग कराई जा रही है. इसके साथ ही नियमित रूप से डीडीटी का छिड़काव भी किया जा रहा है.
फागिंग कराते उप मुख्य पार्षद

- साफ़-सफाई को लेकर सजगता की उप मुख्य पार्षद ने दी जानकारी
- लोगों से भी की लॉक डाउन का अनुपालन करने की अपील

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए नगर परिषद ने भी कमर कस ली है. नगर परिषद के द्वारा जहां कई महीनों से फॉगिंग कराई गई थी वहीं, सोमवार की देर रात नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद इंद्र प्रताप सिंह विभिन्न मोहल्लों में घूम-घूम कर फॉगिंग कराते और सफाई व्यवस्था का जायजा लेते नज़र आए. उप मुख्य के पार्षद ने कहा कि धीरे-धीरे नगर के सभी वार्डों में फागिंग कराई जा रही है. इसके साथ ही नियमित रूप से डीडीटी का छिड़काव भी किया जा रहा है.

उप मुख्य पार्षद ने कहा कि,  कोरोना वायरस से निपटने के लिए नगर परिषद पूरी तरह से तैयार है. नगर परिषद के सफाई कर्मी दिन-रात स्वच्छता ध्यान रखने के लिए तत्परता से प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि, संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए यह आवश्यक है कि, लोग व्यक्तिगत स्वच्छता का भी ध्यान रखें. साथ ही लॉक डाउन के दौरान घरों से बाहर ना निकले.













No comments