जरूरी ख़बर: 14 अप्रैल तक घर से बाहर निकलना बंद : प्रधानमंत्री
14 अप्रैल तक पूरे देश में हर गली, हर मोहल्ले, हर कस्बे, हर गांव से लेकर शहर तक यह कर्फ़्यू लागू रहेगा. प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया है कि लॉक डाउन के दौरान किसी भी सूरत में घर से बाहर नहीं निकलना है यही देश तथा अपने परिवार को बचाने का एकमात्र रास्ता है.
- कहा, अबकी बार जनता कर्फ़्यू से भी ज्यादा सख्त कर्फ़्यू
- कहा, घरों से ना निकलना ही परिवारों को बचाने का एकमात्र रास्ता
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी को रोकने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बड़ा कदम उठाया है. संपूर्ण देश की जनता को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि अब आगामी 3 हफ्ते यानी कि 21 दिन तक पूरे देश में लॉक डाउन किया गया है. उन्होंने आसान शब्दों में कहा कि यह लॉक डाउन एक तरह से कर्फ़्यू ही है. यह जनता कर्फ्यू से और सख्त होगा. इस दौरान सड़क पर निकलने वाले हर व्यक्ति पर पाबंदी रहेगी. लॉक डाउन आगामी 14 अप्रैल तक रहेगा. 14 अप्रैल तक पूरे देश में हर गली, हर मोहल्ले, हर कस्बे, हर गांव से लेकर शहर तक यह कर्फ़्यू लागू रहेगा. प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया है कि लॉक डाउन के दौरान किसी भी सूरत में घर से बाहर नहीं निकलना है यही देश तथा अपने परिवार को बचाने का एकमात्र रास्ता है. हालांकि, इस दौरान आवश्यक सेवाएं पूर्व की तरह ही खुली हुई हैं.
प्रधानमंत्री के संबोधन की प्रमुख बातें:
- देशभर में 21 दिनों का पूर्ण लॉक डाउन
- घरों से निकलने पर पूरी तरह से पाबंदी
- रात 12:00 से 14 अप्रैल तक घर से बाहर निकलना मतलब लक्ष्मणरेखा लांघना
- देशभर में जो जहां है वही रहेगा, कहीं भी आवागमन बंद
- अभी नहीं संभले तो कई परिवार हो जाएंगे तबाह, देश चला जायेगा जाएगा 21 वर्ष पीछे
- यह कर्फ्यू ही है, जनता कर्फ्यू से भी सख्त
- हिंदुस्तान को बचाने, आपके परिवार को बचाने की है लड़ाई
- कोरोना से लड़ने के लिए 15 हज़ार करोड़ रुपयों का होगा इस्तेमाल, ख़रीदे जाएंगे उपकरण
- जान पर खेल रहे देश के चिकित्सकों, सफाई कर्मियों, पुलिसकर्मियों एवं मीडिया कर्मियों के प्रयासों की सराहना.
- को-रो-ना का मतलब कोई रोड पर ना निकले.
Post a Comment