सड़क पर तफरी करने वाले लोगों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई, दो दर्जन बाइक्स जब्त, हज़ारों रुपये जुर्माना भी वसूला, रात तक चलेगा अभियान ..
उन्होंने कहा कि, लॉक डाउन के दौरान किसी भी हालत में घर से बाहर नहीं निकलना है. ऐसा करने वाले लोगों को सख्त चेतावनी दी जा रही है कि, वह अपना तथा अपने परिजनों का ख्याल रखें साथ ही मानवता की रक्षा के लिए कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए घरों से बाहर ना निकले.
- केवल अम्बेडकर चौक का है आंकड़ा, सभी जगहों पर चल रहा अभियान.
- लॉक डाउन का अनुपालन सुनिश्चित कराने की अपील.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: लॉक डाउन के दौरान घर में रहने की हिदायत नहीं मानने वाले लोगों के विरुद्ध प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है. एक तरफ जहां जिले के तमाम वरीय अधिकारी स्वयं घूम-घूम कर लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहे हैं वहीं, दूसरी तरफ विभिन्न चौक-चौराहों पर वाहनों की जांच लगातार की जा रही है.
इस बाबत जानकारी देते हुए यातायात प्रभारी अंगद सिंह ने बताया कि, वाहनों की जांच अब न केवल दिन में में बल्कि, देर शाम तक की जाएगी उन्होंने बताया कि, सुबह से की जा रही वाहनों की जांच में केवल अंबेडकर चौक पर ही 25 बाइकों को जप्त किया गया है. जिनके चालकों से 18 हज़ार रुपये बतौर जुर्माना वसूला गया है.
हालांकि, अब बाइक सवारों की आवाजाही पूर्णत: बंद हो गई है. अन्य चौक-चौराहों का भी हाल लिया जा रहा है. वहां भी अधिकारी वाहनों की जांच कर रहे हैं. शाम तक आंकड़ा और भी बढ़ जाएगा. उन्होंने कहा कि, लॉक डाउन के दौरान किसी भी हालत में घर से बाहर नहीं निकलना है. ऐसा करने वाले लोगों को सख्त चेतावनी दी जा रही है कि, वह अपना तथा अपने परिजनों का ख्याल रखें साथ ही मानवता की रक्षा के लिए कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए घरों से बाहर ना निकले.
Post a Comment