Header Ads

Buxar Top News: पैसेंजर ट्रेन में यात्रा कर रहे व्यक्ति को मारी गोली गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती ..

 अस्पताल में इलाजरत व्यक्ति









बक्सर टॉप न्यूज़, आरा: दानापुर-मुगलसराय रेल खंड पर रामानंद तिवारी हाल्ट के पास पटना से आ रही डीएमयू सवारी गाड़ी (518 डाउन) में अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी | जख्मी हालत में उसे आरा जीआरपी द्वारा आरा रेलवे स्टेशन पर उतारा गया | जिसको इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले जाया गया |
इस बाबत प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त व्यक्ति आरा नगर थाना क्षेत्र के दूध कटोरा निवासी अहमद हुसैन का पुत्र जावेद आलम है, जिसकी उम्र तकरीबन 50 वर्ष है | बुधवार शाम वह पटना से लौट रहा था तभी ट्रेन में अपराधियों ने उसे गोली मार दी | बताया जा रहा है कि गोली पैसों के लेन-देन के विवाद में मारी गई है | व्यक्ति आरा से लौट रहा था तभी ट्रेन में ही कुछ लोगों द्वारा उसे गोली मार दी गई, जिसके बाद वह ट्रेन में ही गिर कर छटपटाने लगा आरा रेलवे स्टेशन पर जैसे ही ट्रेन पहुंची लोगों ने  इसकी सूचना जीआरपी को दी जिसके बाद जीआरपी द्वारा युवक को ट्रेन से उतारा गया |
ट्रेन में हुई इस घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल है |
: अभिषेक द्विवेदी की रिपोर्ट











No comments