Header Ads

Buxar Top News: एआईएसएफ छात्रा कमेटी ने लांग मार्च को लेकर किया जनसम्पर्क ..





बक्सर टॉप न्यूज़ बक्सर: एआईएसएफ छात्रा कमेटी ने संगठन के द्वारा देश के अन्दर चल रहे लांग मार्च को लेकर जनसम्पर्क अभियान चलाया गया, जिसका नेतृत्व जिला संयोजिका गुंजन कुमारी ने किया। उन्होने बताया कि पूरे देश में गुणवतापूर्ण शिक्षा एवं रोजगार एक गंभीर मसला है जिसको लेकर छात्र युवाओं के द्वारा कन्याकुमारी से हुसैनीवाला (पंजाब) तक लांग मार्च निकाला जा रहा है जो 15 जुलाई को कन्याकुमारी से निकला है और विभिन्न राज्यों से होकर 12 सितम्बर को हुसैनीवाला पहुंचेगी इस  बीच 2 सितम्बर को बक्सर के मुख्य मार्गो पर यह जत्था मार्च करेगी। जिलाध्यक्ष सरिता कुमारी ने कहा कि 24 अगस्त को राज्य सचिव सुशील की अध्यक्षता में तैयारी बैठक की जाएगी। उक्त अभियान में सह संयोजिका प्रिया पाण्डेय, मधु कुमारी,  नरगिस खातून, रानी, सुमिता कुमारी समेत अन्य शामिल रही।











No comments