Header Ads

Buxar Top News: इटाढ़ी फुटबाल लीग: शहीद भगत क्लब ने आदर्श क्लब को 2-0 से किया पराजित ..

विजेता टीम




बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बुधवार को इटाढ़ी उच्च विद्यालय के मैदान में चल रहे लीग मैच के दौरान शहीद भगत क्लब हरपुर एवं आदर्श क्लब हरपुर के बीच मैच खेला गया । जिसमे की शहीद भगत क्लब हरपुर ने आदर्श क्लब हरपुर को 2-0 से पराजित किया ।

मैच के मुख्य अतिथि जिला फुटबॉल संघ के सचिव भूपेंद्र लाल तथा शंकर केशरी थे । मैच के मुख्य रेफरी की भूमिका में जनार्दन यादव,दीपक केशरी ,टुन्नू शर्मा थे। इस दौरान पवन केशरी,नागमणि पाठक,चुन्नू यादव,प्रभाकर पाठक,पवन पाण्डेय समेत सैकड़ो लोग दर्शक के रूप में मौजूद रहे |
-शिवम पाठक की रिपोर्ट











No comments