Hindi Top News: छात्रशक्ति ने विश्वविद्यालय के विजयी उम्मीदवार से लगायी दूसरी उम्मीद, शुभम जायसवाल के साथ विश्वविद्यालय अध्यक्ष पद की दावेदारी..
छात्रशक्ति सदैव छात्र हित के साथ रही है जोकि पढ़ाई, परीक्षा, प्रवेश और परिणाम को ठीक करने के लिए प्रतिबद्ध है उन्होंने बताया कि 23 को होने वाले नामांकन से पूर्व 47 महाविद्यालय प्रतिनिधियों समर्थन की सहमति मिल चुकी है अन्य से बातचीत जारी है.
- वाणिज्य संकाय से विजयी हुए हैं शुभम जायसवाल.
- पार्टी लाइन से ऊपर उठ कर की गयी मतदान की गयी अपील.
हिंदी टॉप न्यूज़, आरा: छात्रशक्ति के वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय सांगठनिक अध्यक्ष मंगलम पांडेय ने शुभम जायसवाल को वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के सेन्ट्रल पैनल से अध्यक्ष का उम्मीदवार घोषित किया है. मंगलम पांडेय के निर्णय पर छात्रशक्ति के संयोजक सौरभ तिवारी ने भी सहमति प्रदान करते हुए कहा कि मंगलम के नेतृत्व में शुभम के कार्य क्षमता से वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय का सर्वांगीण विकास हो इसी शुभकामना के साथ सभी दल पार्टी लाइन से ऊपर उठकर मतदान करें.
उन्होंने कहा के छात्रशक्ति सदैव छात्र हित के साथ रही है जोकि पढ़ाई, परीक्षा, प्रवेश और परिणाम को ठीक करने के लिए प्रतिबद्ध है उन्होंने बताया कि 23 को होने वाले नामांकन से पूर्व 47 महाविद्यालय प्रतिनिधियों समर्थन की सहमति मिल चुकी है अन्य से बातचीत जारी है.
Post a Comment