Header Ads

Buxar Top News: बक्सर में अपराधियों पर लगाम लगाना नहीं रही पुलिस के बस की बात, दस दिनों के भीतर अपराधियों ने मचाया तांडव, पुलिस ने टेके घुटने !

पिछले दस दिनों के अन्दर ही जिलों में अपराधियों ने कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया है. शराब बरामदगी, साइबर क्राइम तथा चोरी जैसी घटनाओं को कौन कहे हत्या, तथा लूट की घटनाएं भी जिले में आम हो गई है.

  • -    नहीं हो पा रहे हैं पिछली घटनाओं का उद्भेदन तब तक मिल जा रही हैं नयी चुनौतियाँ.
  • -    विफल मानी जा रही है नए कप्तान की नयी पारी, उठ रहा है पुलिस पर से लोगों का भरोसा.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पुलिस चाहे लाख दावे करे लेकिन अपराधियों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. यह लगभग सिद्ध हो चुका है कि पुलिस अपराधियों पर लगाम लगाने में विफल रही है. पिछले दस दिनों के अन्दर ही जिलों में अपराधियों ने कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया है. शराब बरामदगी, साइबर क्राइम तथा चोरी जैसी घटनाओं को कौन कहे हत्या, तथा लूट की घटनाएं भी जिले में आम हो गई है. वहीँ पुलिस को इन घटनानों के उद्भेदन में भी कोई ख़ास सफलता नहीं मिली हैं. जिससे लोगों का अब पुलिस पर से भरोसा उठ रहा है.

हम यहाँ आपको केवल 10 दिन के भीतर घटित प्रमुख घटनाओं से अवगत करा रहे हैं जिससे आपको वर्तमान स्थिति को समझने में आसानी होगी:

मंगलवार, 20 फ़रवरी 2018:
मंगलवार की शाम सिमरी थाना क्षेत्र के चुन्नीडाढ़ गाँव में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के बारे में प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय निवासी केदारनाथ सिंह का पुत्र विशाल (18 वर्ष) शाम को तकरीबन 5:00 से 6:00 के बीच में घर से कुछ दूरी पर दूध लाने के लिए गया था, इसी दौरान अपराधियों ने उसे गोली मार दी. इस घटना में पुलिस अभी तक खाली हाथ है.

शुक्रवार,16 फ़रवरी 2018:
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दानी कुटिया के समीप बाइक सवार हथियारबंद लुटेरों ने इलाहाबाद बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से एक लाख की लूट कर ली. दिनदहाड़े हुई लूट की इस  घटना के बारे में बताया जा रहा है कि इलाहाबाद बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक विनोद कुमार सिंह जो कि स्थानीय कमरपुर के रहने वाले हैं.  इलाहाबाद बैंक से एक लाख की राशि निकाल कर कमरपुर लौट रहे थे, तभी दिन में करीब 12:30 बजे दानी कुटिया के समीप हथियारबंद दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने ओवरटेक कर उनकी गाड़ी रोकी. गाड़ी रुकते ही अपराधियों ने कनपटी पर बंदूक भिड़ा उनसे उनका बैग छीन लिया. बैग में उन्होंने एक लाख रुपए नगद समेत रजिस्ट्री के तीन दीड एवं अन्य जरूरी कागजात रखे हुए थे, जिसे लुटेरों ने ले लिया. इस घटना में अबी तक पुलिस खाली हाथ है.


शुक्रवार,16 फ़रवरी 2018:
शुक्रवार 12:30 बजे की दानी कुटिया के पास लूट के बाद अपराधियों ने पुलिस को सीधी चुनौती देते हुए शाम को करीब 7:30 बजे कोरान सराय थाना क्षेत्र कोरान सराय रोड के पास एक व्यक्ति से एक लाख रुपए की लूट कर ली घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार जब किसान बक्सर से बस अपने गांव चौगाईं जा रहे थे, तभी एक बाइक पर दो की संख्या में अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. बताय जाता है कि चौगाईं प्रखंड के शिवपुर के रहने वाले लोक नाथ महतो बक्सर से अपने रिश्तेदार से एक लाख रुपये लेकर बस से अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान जब  बस कोरानसराय बाजार पर रुकी तो पहले से ही रेकी कर रहे बाइक सवार अपराधियों ने बस में घुस कर उनका बैग छीनकर भाग गए. इस घटना में भी तक पुलिस को अब तक कोई सफलता नहीं मिली है.

गुरुवार,15 फ़रवरी 2018:
बगेन थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात नामजद हमलावरों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी जिससे कि वह गंभीर रुप से जख्मी हो गया. गंभीर रुप से जख्मी व्यक्ति को सर्वप्रथम इलाज के लिए ब्रम्हपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां से उसकी बिगड़ती हालत को देखते हुए उसे पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया.
स्थानीय थाना क्षेत्र के पिपराढ़ गांव निवासी डब्लू पांडेय के पिता सिविल सर्जन पांडेय का निधन शिवरात्रि के दिन हो गया था उसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उसके चाचा कलेक्टर पांडेय के यहां उनके साले रामजी तिवारी आया हुआ था. इन्हीं दोनों जीजा सालों ने मिलकर बीती रात तकरीबन 10:30 बजे डब्लू पांडे पर जानलेवा हमला किया. जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया ग्रामीण सूत्रों की माने तो डब्लू का अपने चाचा से जमीनी विवाद था जिसको लेकर उसका अपने चाचा कलेक्टर पांडेय से करीब 1 साल से अधिक समय से संवाद भी बंद था. इधर शिवरात्रि के दिन डब्लू के पिता सिविल सर्जन पांडेय का निधन हो जाने के बाद वह उसी कार्यक्रम में लगा हुआ था, तभी बीती रात इस घटना को अंजाम दिया गया. इसमें भी नामजद हमलावर पकड से बाहर हैं.

बुधवार,14 फ़रवरी2018:
बाइक सवार अपराधियों ने चिलहरी गांव के रहने वाले तेज नारायण राय (50 वर्ष) को गोली मार दी और आसानी से फरार हो गए. मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार चिलहरी गांव के रहने वाले तेज नारायण राय प्रताप सागर से अपने गांव चिलहरी की तरफ जा रहे थे इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने चिलहरी मार्ग पर स्थित मध्य विद्यालय के समीप उन्हें गोली मार दी एवं फरार हो गए. गोली उनके पेट में लगी है. इस घटना में भी पुलिस एक महिला मुखिया को छोड़ किसी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. जबकि घायल के परिजन भयाक्रांत हैं. क्योंकि, इन्ही नामजद अपराधियों की संलिप्तता बहुचर्चित फुटबॉलर हत्याकांड मृत्युंजय राय हत्याकांड में थी.

शनिवार 10 फ़रवरी 2018:
जिले में अब तक की सबसे बड़ी बैंक चोरी की वारदात में सोनवर्षा  थाना क्षेत्र के सोनवर्षा बाजार स्थित मध्य बिहार ग्रामीण बैंक का सेफ गैस कटर से काटकर 10 लाख रुपए चुरा लेने का मामला प्रकाश में आया है. मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार चोरों द्वारा  बैंक का ताला  तोड़ गैस कटर से सेफ काटकर  इस घटना को अंजाम दिया गया. चोरों द्वारा पहले सीसीटीवी कैमरे का कनेक्शन काटा गया फिर आराम से सेफ को भी काटते हुए उसमें रखा 10 लाख 9 हज़ार 33 रुपया चोरी कर लिया. इस मामले में पुलिस अधीक्षक स्वयं जांच को पहुंचे थे मगर अब तक घटना का उद्भेदन तो दूर कोई सुराग भी नहीं पा सके हैं.
पुलिस के द्वारा अभी तक उद्वेलित नहीं किए गए कांडों में यह केवल कुछ ही कांड है नए पुलिस कप्तान राकेश कुमार का कार्यकाल बक्सर में अपराधियों के लिए वरदान साबित हुआ है.
ऐसे में जिले के पुलिस अधीक्षक ने बैठे-बैठे एक नया फार्मूला निकाला है तथा जिले के तीन थानों की कमान नए थानेदारों को सौंप कर एक नया प्रयोग किया है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक ब्रम्हपुर के थानाध्यक्ष दयानन्द सिंह को मुफ्फसिल तथा मुफ्फसिल के थानेदार आदित्य कुमार को ब्रम्हपुर तथा पिछले दिनों मुफ्फसिल थाने के प्रभारी रह चुके अविनाश कुमार को नगर थाने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. अब देखना यह होगा की पुलिस अधीक्षक का यह फार्मूला क्या रंग लाता है...










No comments