Buxar Top News: अपराध नियंत्रण का नया फार्मूला, नए हाथों में तीन थानों की कमान !
अपराधियों पर लगाम लगाने में विफल जिले के पुलिस अधीक्षक ने बैठे-बैठे एक नया फार्मूला निकाला है.
- - ब्रम्हपुर से मुफ्फसिल पहुंचे दयानन्द सिंह, नगर में पहुंचे अविनाश कुमार.
- - अपराध की बढ़ती घटनाएँ मानी जा रही फेरबदल का कारण.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अपराधियों पर लगाम
लगाने में विफल जिले के पुलिस अधीक्षक ने बैठे-बैठे एक नया फार्मूला निकाला है तथा
जिले के तीन थानों की कमान नए थानेदारों को सौंप कर एक नया प्रयोग किया है.
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक ब्रम्हपुर के थानाध्यक्ष दयानन्द सिंह को
मुफ्फसिल तथा मुफ्फसिल के थानेदार आदित्य कुमार को ब्रम्हपुर तथा पिछले दिनों मुफ्फसिल
थाने के प्रभारी रह चुके अविनाश कुमार को नगर थाने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. अब
देखना यह होगा की पुलिस अधीक्षक का यह फार्मूला क्या रंग लाता है...
Post a Comment