जेल में पहुंचे संत, कैदियों को दिया शांति का संदेश ..
बंदियों को संबोधित करते हुए आने वाले क्रिसमस एवं नववर्ष की शुभकामना देते हुए कहा कि प्रभु यीशु मसीह के संदेश प्रेम, दया करुणा तथा शांति को सभी कक अपने जीवन में धारण करना चाहिए.
- नव वर्ष तथा क्रिसमस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम
- मौजूद रहे जेल के अधिकारी तथा कैदी.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: आने वाले क्रिसमस एवं नव वर्ष के उपलक्ष में कैथोलिक सेवा धाम बक्सर एवं प्रिजन मिनिस्ट्री ऑफ इंडिया के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन केंद्रीय कारा में किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल बिशप कल्लूपरा ने बंदियों को संबोधित करते हुए आने वाले क्रिसमस एवं नववर्ष की शुभकामना देते हुए कहा कि प्रभु यीशु मसीह के संदेश प्रेम, दया करुणा तथा शांति को सभी कक अपने जीवन में धारण करना चाहिए. उन्होंने बंदियों से आग्रह किया कि सुबह में उठने के साथ ही 2 से 3 मिनट परमात्मा को याद करें. साथ ही सारे बंदी आपसी साथ सौहार्द से रहे. मौके पर चर्च एवं प्रिजन मिनिस्ट्री से आए हुए बच्चों के द्वारा संगीत नृत्य एवं नाटक के माध्यम से प्रभु यीशु मसीह के संदेश को बंदियों के बीच दिया गया. मौके पर कारा अधीक्षक विजय कुमार अरोरा, चर्च एवं प्रिजन मिनिस्ट्री से आए लोगों का आभार प्रकट किया तथा क्रिसमस एवं नववर्ष की शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम में अधीक्षक के अतिरिक्त उपाधीक्षक सतीश कुमार सिंह, सहायक अधीक्षक सरोज कुमार सिंह, मुक्त कारागार सहित कारा के अन्य कर्मी उपस्थित थे. कार्यक्रम का समापन केक काटकर तथा पदाधिकारियों कर्मचारियों एवं बंदी गणों को खिलाकर किया गया.
Post a Comment