Header Ads

पिस्टल-कारतूस के साथ हिस्ट्रीशीटर चंचल मिश्रा व छात्र प्रतिनिधि शिवम गिरफ्तार ..

इसी बीच गश्ती दल को कमरपुर के पास बक्सर की तरफ से आ रही दो बोलेरो गाड़ियां दिखाई दी. पुलिस द्वारा रुकने का इशारा किए जाने के बावजूद जब वाहन चालक वाहन लेकर भागने लगे तो पुलिस का संदेह गहरा हो गया. जिसके बाद उनका पीछा करते हुए कुछ ही दूरी पर एक बोलेरो को कब्जे में ले लिया गया.

- जप्त की गई बोलेरो, अन्य फरार अपराधियों की हो रही तलाश

- विद्यार्थी परिषद से छात्र प्रतिनिधि है शिवम चंचल मिश्रा के साथ चला रहा है शराब का अवैध कारोबार.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शुक्रवार की देर रात मुफस्सिल थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. रात्रि गश्ती दल ने थाना क्षेत्र के कमरपुर के पास से बोलेरो में सवार होकर अपराध की योजना कारित करने जा रहे अपराधियों को पिस्टल तथा कारतूस के साथ धर दबोचा. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की देर रात तकरीबन 1:30 बजे पुलिस को गुप्त सूचना मिली की दो गाड़ियों में सवार होकर कुछ अपराधी किसी आपराधिक घटना को कारित करने की नीयत से बक्सर से चौसा की तरफ जा रहे हैं. सूचना के आलोक में पुलिस ने बक्सर-चौसा मुख्य मार्ग पर सरगर्मी तेज कर दी. इसी बीच गश्ती दल को कमरपुर के पास बक्सर की तरफ से आ रही दो बोलेरो गाड़ियां दिखाई दी. पुलिस द्वारा रुकने का इशारा किए जाने के बावजूद जब वाहन चालक वाहन लेकर भागने लगे तो पुलिस का संदेह गहरा हो गया. जिसके बाद उनका पीछा करते हुए कुछ ही दूरी पर एक बोलेरो को कब्जे में ले लिया गया. साथ ही बोलेरो में सवार चार लोगों को भी हिरासत में लिया गया. हालांकि, इस दौरान एक बोलेरो पर सवार अपराधी भागने में सफल रहे. बताया जा रहा है कि पकड़े गए अपराधियों में पुराना हिस्ट्रीशीटर चंचल मिश्रा, महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय में छात्र प्रतिनिधि शिवम ठाकुर तथा स्थानीय थाना क्षेत्र के करहँसी का निवासी अंकु राय व दीपक पांडेय  शामिल है. पुलिस गिरफ्तार युवकों से पूछताछ करते हुए उनके अन्य फरार साथियों के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है.


शराब के कारोबार को मिल रहा है अपराधी तथा छात्र प्रतिनिधि का संरक्षण:


सूत्रों की मानें तो पकड़े गए अपराधी जिले में शराब के अवैध कारोबार से जुड़े हुए हैं. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के ही करहँसी गाँव का निवासी तथा लूट व रंगदारी के कई मामलों में अभियुक्त रह चुका चंचल मिश्रा इस कारोबार का मुख्य संरक्षक माना जा रहा है. बताया यह भी जा रहा है कि शुक्रवार को भी ये लोग शराब की खेप लेकर जा रही वाहन के साथ-साथ ही जा रहे थे. हालांकि, शराब लदी वाहन भागने में कामयाब रही.


पूछताछ के आधार पर पूरे नेटवर्क को खंगालने में लगी है पुलिस:


मामले में पुलिस अभी ज्यादा कुछ बोलने से कतरा रही है. आरक्षी उपाधीक्षक सतीश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के आधार पर फरार हो गए साथियों के बारे में जानकारी हासिल करने के साथ-साथ इनके नेटवर्क को खंगाला जा रहा है. उन्होंने बताया कि मामले में वह प्रेस कॉन्फ्रेंस के द्वारा विशेष जानकारी प्रदान करेंगे.
























No comments