Header Ads

साइबर अपराधियों ने पुलिसकर्मी को लगाया चूना ..

गुरुवार को उनके मोबाइल पर संदेश प्राप्त हुआ कि उनके खाते से तकरीबन 40 हज़ार रुपये की निकासी हो गई है. उन्होंने तुरंत संबंधित बैंक में इसकी सूचना दी


- खाते से निकाले 40 हज़ार रुपये.

- मामले को लेकर नगर थाने में दर्ज कराई गई प्राथमिकी.


बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: ठंड बढ़ने के साथ-साथ साइबर अपराधियों का मनोबल भी बढ़ने लगा है. वहीं दूसरी तरफ पुलिस का निष्क्रिय साइबर सेल इन अपराधियों पर लगाम लगाने में विफल साबित हो रहा है.

ताज़ा मामले में अपराधियों द्वारा एक पुलिसकर्मी को ही हज़ारों रुपयों का चूना लगा दिया गया है.  मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस कार्यालय में कार्यरत एसआई हरेंद्र कुमार सिंह का स्टेट बैंक मुख्य शाखा में बचत खाता है. गुरुवार को उनके मोबाइल पर संदेश प्राप्त हुआ कि उनके खाते से तकरीबन 40 हज़ार रुपये की निकासी हो गई है. उन्होंने तुरंत संबंधित बैंक में इसकी सूचना दी. बैंक कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि एटीएम से निकासी हुई है.

परंतु एएसआई हरेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि यह निकासी उनकी जानकारी मे नहीं की गई है. ऐसे में यह कहना गलत नही होगा कि साइबर अपराधियों ने उक्त पुलिसकर्मी को भी अपना शिकार बना लिया है. उक्त मामले मे नगर थाने में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध पुलिसकर्मी द्वारा किया गया है. मामले में पूरी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष दयानंद सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है एवं आगे की कारवाई की जा रही है.
























1 comment: