युवा कांग्रेस ने किया मुख्यमंत्री आवास का घेराव ..
उन्होंने बताया कि सुबे की सरकार युवा विरोधी तथा महिला विरोधी होने के साथ-साथ निरंकुश हो गई है. यही नहीं सुबे में अब कुशासन का राज हो गया है
- बक्सर से पहुंचे युवा नेताओं ने किया शाहबाद का नेतृत्व.
- सैकड़ों कार्यकर्ताओं की हुई गिरफ्तारी.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास का घेराव किया गया. कार्यक्रम के दौरान बक्सर से पहुंचे युवा नेताओं द्वारा शाहबाद का नेतृत्व किया गया. नेताओं ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर शाहाबाद के सैकड़ों नौजवानों ने इस कार्यक्रम का में अपनी भागीदारी दी. उन्होंने बताया कि सुबह की सरकार युवा विरोधी तथा महिला विरोधी होने के साथ-साथ निरंकुश हो गई है यही नहीं सूबे में अब कुशासन का राज हो गया है. इन्हीं सब बातों को लेकर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. उन्होंने बताया कि उनके शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर भी लाठी चार्ज किया गया तथा पानी की बौछार की गई, साथ ही साथ कई साथियों को गिरफ्तार भी किया गया.
कार्यक्रम में बक्सर से पहुंचे लोगों में युवा काग्रेस की प्रदेश सचिव राहुल चौबे, विभोर द्विवेदी, जिला महासचिव लक्ष्मण उपाध्याय, आईटी सेल कोऑर्डिनेटर आमोद कुमार, बंटी उपाध्याय, कृष्ण कुमार, जिला अध्यक्ष पंकज उपाध्याय, उपाध्यक्ष अजय ओझा, कांग्रेसी नेता डॉ सत्येंद्र ओझा, आरा जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष डॉ आशुतोष कुमार, अमित कुमार, रवि कुमार, द्विवेदी दिनेश, शशि भूषण पाठक, अख्तर अली अंसारी, अहमद खान समेत सैकड़ों नौजवानों ने अपनी गिरफ्तारी दी. उन्होंने कहा कि जब तक नीतीश कुमार इन सभी समस्याओं का हल नहीं करते तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
Post a Comment