रविकांत मेमोरियल टूर्नामेंट: मुजफ्फरपुर ने धनबाद को हराया, रविवार को वाराणसी के साथ होगा खिताबी मुकाबला..
जबाब में उतरी धनबाद की टीम ने 24.3 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 141 रन में सिमट गई. टीम के लिए धर्मेन्द्र ने 30 गेंद पर 26 रन, वशीम ने 25 गेंद पर 20 रन एवं राहुल प्रसाद ने 13 गेंद पर 15 रन बनाए
- आईपीएस शहीद रविकांत की स्मृति में आयोजित है क्रिकेट प्रतियोगिता.
- विभिन्न राज्यों के कई टीमों ने लिया है प्रतियोगिता में हिस्सा.
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: राज हाई स्कूल के मैदान में चल रहे शहीद रविकांत मेमोरियल अंतरराज्जीय क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में शुक्रवार को मुजफ्फरपुर ने धनबाद को बड़े अंतर से हरा फाइनल में जगह बना ली रविवार को फाइनल में वाराणसी से टीम का खिताबी मुकाबला होगा.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुजफ्फरपुर की टीम ने 182 रनों का स्कोर खड़ा किया. मुजफ्फरपुर की ओर से कप्तानी पारी खेलते हुए विजय भारती ने 65 गेंद पर 11 चौका और पांच छक्का की मदद से 90 रन बनाए. जबकि, दीपक पांडेय ने 11 गेंद पर 15 रन और प्रकाश कुमार ने 24 गेंद पर 13 रन का योगदान दिया। धनबाद की ओर से निशिकांत ने घातक गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट झटके. जबाब में उतरी धनबाद की टीम ने 24.3 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 141 रन में सिमट गई. टीम के लिए धर्मेन्द्र ने 30 गेंद पर 26 रन, वशीम ने 25 गेंद पर 20 रन एवं राहुल प्रसाद ने 13 गेंद पर 15 रन बनाए, लेकिन बाकी बल्लेबाज पूरी तरह असफल रहे. मुजफ्फरपुर टीम के विजय भारती को मैन ऑफ दी मैच चुना गया. प्रतियोगिता के सह प्रायोजक राइजिंग सन इंटरनेशनल स्कूल एवं इलेवन स्टार क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं राज हाई स्कूल के प्राचार्य राजरौशन प्रसाद ने किया. मैच में निर्णायक बीसीए के वेदप्रकाश तथा राजीव कमल मिश्र थे. कामेंट्री की कमान मनोज कुमार एवं योगेन्द्र चतुर्वेदी ने संभाली. जबकि, स्कोरर की भूमिका सतीश जायसवाल ऊर्फ बब्लू ने बखूबी निभाई.
Post a Comment