Header Ads

Buxar Top News: डुमराँव लूटकांड का हुआ खुलासा, अपराधी गिरफ्तार, पैसे बरामद ..



घटना में शामिल अन्य अपराधियोंके नाम एवं पते के खुलासे के बाद डुमरांव डीएसपी के.के सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करते हुए ताबड़तोड़ छापेमारी की गई.

- डुमरांव डीएसपी के नेतृत्व में की गई थी टीम गठित.

-  टीम में शामिल सभी सदस्यों को किया जाएगा पुरस्कृत - एसपी.


बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: डुमरांव थाना क्षेत्र में प्रखंड कार्यालय के समीप स्थित कोरियर कंपनी मे हुए लूट की घटना का खुलासा पुलिस ने कर लिया है. दो लोगों की गिरफ्तारी के साथ ही लूटी गई रकम को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं लूटी गई रकम के अलावा पुलिस ने मौके से एक लोडेड पिस्तौल के साथ चार मोबाइल फोन और दो बाइकों को भी बरामद किया है.


मामले की खुलासा करते हुए पुलिस कप्तान ने कहा कि डुमरांव प्रखंड कार्यालय के समीप स्थित ईकॉम एक्सप्रेस नामक कुरियर कंपनी के संचालक से अपराधियों ने पिस्टल के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया था. लगभग 4 की संख्या में अपराधियों ने कुरियर संचालक साफखाना रोड निवासी शैलेंद्र पाठक को पिस्टल की बट से मार मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था तथा उनके पास मौजूद खुल 52 हज़ार 8 सौ रुपये की लूट कर ली थी.

 घटना को अंजाम देने के बाद भाग रहे अपराधियों में से एक को स्थानीय लोगों द्वारा किसी भी तरह से चारों तरफ से घेरकर दबोच लिया गया था. जिसकी पहचान धनसोई थाना क्षेत्र के गगौरा ग्राम निवासी मुन्ना शर्मा पिता बिहारी शर्मा के रूप में की गई थी. पूछताछ में उसके अन्य साथियों के नाम का पता पुलिस के हाथ लगी. 

घटना में शामिल अन्य अपराधियों के नाम एवं पते के खुलासे के बाद डुमरांव डीएसपी के.के सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करते हुए ताबड़तोड़ छापेमारी की गई. ताबड़तोड़ छापेमारी के दौरान लूट की घटना में शामिल दूसरे अपराधी दिनारा क्षेत्र के कौवाखोंच निवासी अंकेश सिंह को लूट की रकम एवं देसी लोडेड कट्टा एवं बाइक के साथ गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त हुई. पकड़े गए अपराधियों के खुलासे से लूट की घटना में शामिल अन्य दो अभियुक्तों की  पहचान भी कर ली गई. फरार अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की लगातार छापेमारी जारी है.

एसपी ने कहा कि लूट की रकम एवं हथियार के साथ अपराधियों को पकड़ने में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. वारदात के महज 6 घंटे के अंदर पुलिस को यह सफलता मिली है.

पुलिस कप्तान ने आगे कहा कि गिरफ्तारी के लिए चयनित टीम में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत करने की अनुशंसा की जाएगी.




















No comments