Buxar Top News: दूसरे दिन भी जेल से बरामद हुआ मोबाईल ..
पूछने पर उसने बताया कि यह मोबाइल मेरा नहीं बल्कि वार्ड संख्या 9 में बंद कुदरा के रहने वाले बंदी असलम उर्फ मुन्ना का है.
- जेल पदाधिकारियों ने गश्ती के दौरान पाई सफलता.
- नगर थाने में दर्ज कराई गई प्राथमिकी.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जेल में कैदियों द्वारा मोबाइल के प्रयोग की घटनाएं लगातार सामने आती रहती हैं. रविवार को मोबाईल फोन तथा आपत्तिजनक सामानों की बरामदगी के बाद सोमवार को केंद्रीय कारा से एक बार फिर मोबाइल बरामदगी की घटना सामने आई है.मामले में प्रभारी कारा उपाधीक्षक सतीश कुमार सिंह ने बताया कि उनके द्वारा मुख्य उच्च कक्षपाल चंद्रदेव प्रसाद सिंह तथा उच्च कक्षपाल अजय कुमार भगत के साथ कारा में गश्ती की जा रही थी. इसी दौरान वार्ड संख्या 10 के सामने से संदेहास्पद परिस्थितियों में भोजपुर जिले के बिहिया थाना अंतर्गत सुंदरपुर बरजा गांव के रहने वाले सज़ावार कैदी जय राम बिंद, पिता स्वर्गीय पतरन बिंद को देखा गया. तलाशी लेने पर उसकी जेब से लावा कंपनी का एक मोबाइल बरामद किया गया, जिसमें दो सिम कार्ड लगे हुए थे. पूछने पर उसने बताया कि यह मोबाइल मेरा नहीं बल्कि वार्ड संख्या 9 में बंद कुदरा के रहने वाले बंदी असलम उर्फ मुन्ना का है. प्रभारी कारा उपाधीक्षक ने बताया कि मामले को लेकर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है
बताते चलें रविवार को भी कारा में चलाए गए अभियान के दौरान पुलिस ने कैदी वार्ड के शौचालय से मोबाइल फोन बरामद किया था. जिसको लेकर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
Post a Comment