सराहनीय: किन्नरों ने स्टेशन पर चलाया स्वच्छता सह स्वास्थ जागरूकता अभियान ..
अभियान के बाद सभी लोगों ने स्टेशन के आस-पास रहने वाले दुकानदारों से अपने दुकान के सामने कूड़ादान रखने की अपील की, साथ ही ग्राहकों से भी कूड़ेदान का प्रयोग करने का आग्रह किया.
- डुमराँव रेलवे स्टेशन पर चला अभियान.
- यात्रियों को दिए स्वच्छता बनाए रखने के संदेश.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: डुमरांव में धनतेरस के शुभ अवसर पर "स्वस्थ तन स्वस्थ मन" के नारों के साथ रेल यात्री कल्याण समिति के बैनर तले थर्ड जेंडर ने स्टेशन पर स्वच्छता सह स्वास्थ जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को अपने घर के साथ-साथ सार्वजनिक स्थानों एवं आस-पड़ोस को स्वच्छ एवं सुंदर रखने का संदेश दिया.
समिति अध्यक्ष सह दानापुर मंडल रेल यात्री कल्याण समिति के संयोजक राजीव रंजन सिंह उर्फ रवि सिंह के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान में थर्ड जेंडर के साथ सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं युवाओं ने स्टेशन तथा स्टेशन परिसर में झाड़ू लगाकर समाज में एक सकारात्मक सोच का प्रदर्शन किया. वहीं, थर्ड जेंडर द्वारा पहली बार ऐसी मुहिम में भाग लेने से आम लोगों में स्वच्छता के प्रति अपने सामाजिक दायित्व के निर्वहन का बोध तथा जिम्मेवारी को लेकर एक अलग ही उत्सुकता देखी गई. अभियान के बाद सभी लोगों ने स्टेशन के आस-पास रहने वाले दुकानदारों से अपने दुकान के सामने कूड़ादान रखने की अपील की, साथ ही ग्राहकों से भी कूड़ेदान का प्रयोग करने का आग्रह किया.
आज की मुहिम में भाग लेने वाले लोगों में डुमरांव थर्ड जेंडर की प्रमुख पूनम यादव किन्नर, निशा किन्नर, मोना किन्नर सहित भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह भुवन, प्रो. श्याम नारायण राय, समिति के वरीय सदस्य मिथिलेश राय, रेडक्रॉस के मानद सचिव शत्रुघ्न प्रसाद गुप्ता उर्फ मोहन जी, समाजसेवी राकेश रंजन सिंह, जीतेन्द्र दुबे, छात्र नेता संटू मित्रा, युवा सामाजिक कार्यकर्ता अजय राय, प्रिंस दुबे, विजय सिंह, रविशंकर सिंह, गोरख ठाकुर, शुभम सिन्हा, रोहित ओझा, शिक्षक सुबास प्रसाद, अमिकेश मिश्रा, आकाश यादव, अखिलेश ओझा, अभिषेक कुमार, ब्रजेश उपाध्याय आदि शामिल थे.
Post a Comment