इस बार काली दीपावली मनाएंगे अतिथि शिक्षक ..
जिले में उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में कुल 116 अतिथि शिक्षकों को निर्धारित मानदेय पर रखा गया है. जिसमें कईयों ने नौकरी छोड़ दी है. बाकी बचे 99 अतिथि शिक्षकों के समक्ष भुखमरी की स्थिति आ गई है.
- जिले में 99 अतिथि शिक्षक हैं कार्यरत
- अधिकारी रो रहे आवंटन का रोना, भुखमरी की हालत में हैं शिक्षक.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले के माध्यमिक उच्च विद्यालयों के 99 अतिथि शिक्षकों का मानदेय भुगतान पिछले 7 माह से लटका हुआ है. ऐसे में मार्च से लेकर सितंबर तक वेतन नहीं मिलने के कारण शिक्षकों की दुर्गा पूजा तथा दशहरा बेरंग रहा. अभी भी विभागीय अधिकारियों की लापरवाही ऐसी है कि दीपावली एवं छठ पर्व तकरीर शिक्षकों के मानदेय के भुगतान पर संशय है. चूंकि, भुगतान राज्य सरकार द्वारा आवंटन पर निर्भर करता है और राज्य सरकार ने साथ माह का आवंटन ही नहीं किया है. बताया जा रहा है कि, एक माह का आवंटन आया भी तो वह शिक्षा विभाग के अधिकारियों की लापरवाही की भेंट चढ़ गया.
जिले में उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में कुल 116 अतिथि शिक्षकों को निर्धारित मानदेय पर रखा गया है. जिसमें कईयों ने नौकरी छोड़ दी है. बाकी बचे 99 अतिथि शिक्षकों के समक्ष भुखमरी की स्थिति आ गई है. विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शिक्षा विभाग द्वारा जिले में अतिथि शिक्षकों के मानदेय के लिए ढाई करोड़ रुपये की मांग रखी गई थी. लेकिन राज्य सरकार ने करीब 37 लाख रुपये का ही आवंटन किया है. जो कि, करीब 1 माह के मानदेय के भुगतान के लिए ही है और उसका भी भुगतान अब तक नहीं हो सका है. ऐसे में कई अतिथि, शिक्षकों द्वारा नौकरी छोड़ने तक की बात कही जा रही है. हालांकि, देखना यह होगा कि, क्या सरकार एवं शिक्षा विभाग मिलकर दीपावली में शिक्षकों के घरों को रोशन करा पाता है अथवा नहीं.
One if the worst job is guest teacher given by Bihar Govt to the make a joke and devalue to the skilled and trained teachers.
ReplyDelete