Header Ads

गंगा स्वच्छता की अलख जगाने रिवर राफ्टिंग करते पहुंचेंगे विंग कमांडर परमवीर सिंह ..

इसी क्रम में यह यात्रा बक्सर पहुंचेगी जहां गंगा घाटों की साफ-सफाई जागरूकता रैली के साथ-साथ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे. बक्सर में छात्र शक्ति की टीम गंगा सफाई के दौरान रिवर राफ्टिंग कर आ रही नमामि गंगे की टीम को सहयोग करेगी 

- रविवार को बक्सर पहुंच रहे हैं विंग कमांडर परमवीर सिंह.
- गंगा के रास्ते कोलकाता के लिए होंगे रवाना.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नमामि गंगे अभियान के तहत लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से विंग कमांडर परमवीर सिंह के नेतृत्व में नमामि गंगे की एक टीम रिवर राफ्टिंग करते हुए बक्सर पहुंच रही है. यह टीम दीपावली के दिन बक्सर पहुंचेगी.

जानकारी देते हुए एसपीएमजी बिहार के गुड्डू कुमार सिंह ने बताया कि, गंगा की स्वच्छता को लेकर 10 अक्टूबर को देवप्रयाग से विंग कमांडर परमवीर सिंह के नेतृत्व में गंगा के किनारे बसे शहरों में स्वच्छता की अलख जगाने के उद्देश्य से एक टीम रिवर राफ्टिंग करते हुए पश्चिम बंगाल के निश्चिंतपुर तक जाने वाली है. जहां आगामी 12 नवंबर को यह यात्रा संपन्न होगी. रिवर राफ्टिंग के दौरान देश के उन 34 प्रमुख नगरों जहां गंगा का ठहराव है. वहां रुक कर लोगों को गंगा की स्वच्छता के संबंध में जागरूक किया जाएगा. इसी क्रम में यह यात्रा बक्सर पहुंचेगी जहां गंगा घाटों की साफ-सफाई जागरूकता रैली के साथ-साथ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे. बक्सर में छात्र शक्ति की टीम गंगा सफाई के दौरान रिवर राफ्टिंग कर आ रही नमामि गंगे की टीम को सहयोग करेगी तथा साथ मिलकर गंगा घाटों की सफाई करेगी.

गुड्डू कुमार सिंह के साथ-साथ छात्र शक्ति के प्रमुख सौरभ तिवारी ने नगरवासियों से अपील की है कि, वह गंगा स्वच्छता से जुड़े इस कार्यक्रम में शामिल होकर स्वच्छता का संकल्प लें.














No comments