Buxar Top News: युवा कांग्रेस का सदस्यता अभियान हुआ संपन्न, राहुल चौबे ने ठोकी दावेदारी .
युवा कांग्रेस के सदस्य राहुल चौबे ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पद के लिए वह अपनी दावेदारी कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें उम्मीद है कि युवा उन्हें नेतृत्व प्रदान कर अपनी आवाज उठाने का मौका देंगे.
- 2280 युवाओं ने ली कांग्रेस की सदस्यता.
- अगले माह होगा जिलाध्यक्ष का चुनाव.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: युवा कांग्रेस द्वारा 45 दिवसीय सदस्यता अभियान शनिवार को समाप्त हो गया. सदस्यता अभियान के तहत कुल 2280 लोगों ने सदस्यता लेने के लिए अपना आवेदन जमा किया.
सदस्यता अभियान के समाप्ति के दौरान डीआरओ उपेंद्र कुमार की मौजूदगी में एक प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया गया कि अगले माह युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष का चुनाव आयोजित होना है, जिसके लिए सदस्यता अभियान चलाया गया.
उन्होंने बताया कि आयोजित चुनाव में यह सभी सदस्य इसके मतदाता होंगे. मतों की गिनती के आधार पर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष का चयन किया जाएगा. मौके पर पार्टी के युवा नेता राहुल चौबे, विभोर द्विवेदी, अजय झा, राकेश तिवारी, विवेक चौबे, पंकज उपाध्याय, विवेक पाठक, दीपक सिंह, गणेशदत्त पांडेय समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.
दूसरी तरफ युवा कांग्रेस के सदस्य राहुल चौबे ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पद के लिए वह अपनी दावेदारी कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें उम्मीद है कि युवा उन्हें नेतृत्व प्रदान कर अपनी आवाज उठाने का मौका देंगे.
Post a Comment