Header Ads

Buxar Top News: बड़ी खबर: हत्यारोपी बबली समेत चार गिरफ्तार, शेरू सिंह के घर से जप्त किए गए हथियार व कारतूस एसटीएफ, सासाराम तथा बक्सर पुलिस की संयुक्त कारवाई.

इन ताबड़तोड़ छापेमारियों से जिले में दिन भर हड़कंप मचा रहा. हालांकि, कार्रवाईयों के दौरान पुलिस ने काफ़ी गोपनीयता बरती.
प्रतीकात्मक चित्र 

- धनजी सिंह हत्याकांड से जुड़े हैं तार
- दिनभर मचा रहा हड़कंप हुई ताबड़तोड़ कार्रवाइयां.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: रणवीर सेना के पूर्व कमांडर धनजी सिंह की हत्या के मामले में एसटीएफ, सासाराम तथा बक्सर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में नामजद आरोपियों समेत तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है. इस बाबत सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त हत्याकांड में नामजद औद्योगिक थाना क्षेत्र के चुरामनपुर गांव के रहने वाले बबली कुमार, प्रभाकर सिंह, दीपू सिंह तथा डुमराँव के कसियां गांव के वीरेंद्र सिंह के पुत्र राहुल कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि राहुल कुमार सिंह तथा बबली कुमार को उनके गांव से तथा प्रभाकर सिंह को पुलिस की टीम ने नेपाल से गिरफ्तार किया है. हालांकि मामले में पुलिस अभी कुछ भी कहने से बच रही है.

बताते चलें की 2004 में रोहतास के बघैला के पचपोखरी गांव में दलित समुदाय के 4 लोगों के सामूहिक हत्याकांड से चर्चा में आया धनजी सिंह पिछले वर्ष 10 अक्टूबर की रात अपने दो सहयोगियों के साथ मारा गया था.
धनजी के साथ मारे गए अंगरक्षकों में एक भोजपुर जिले के सहेजनी गांव का निवासी उसका नजदीकी रिश्तेदार मंटू सिंह, जबकि दूसरे का नाम शशि तिवारी था जो नासरीगंज के कुरी का रहने वाला है.
घटना उस रात करीब नौ बजे तब घटित हुई जब धनजी सिंह भैसही गांव से एक पंचायत कर वापस लौट रहा था, तभी कार में सवार लोगों ने ही धनजी सिंह की हत्या कर दी और फिर गाड़ी और हथियार लूट कर फरार हो गए.
धनजी पर हत्या के दर्जन भर मामले दर्ज थें साथ ही अपहरण, लूट व रंगदारी जैसे अन्य मामलों में भी वह वांछित था. वह हाल ही में जेल से जमानत पर छूट कर आया था. घटना के बाद रंजीत सिंह की पत्नी के बयान के आधार पर पुलिस ने आठ नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गयी थी. जिसके बाद पुलिस इन की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयासरत थी. 


दूसरी तरफ पुलिस ने जेल में बंद ओंकार नाथ सिंह उर्फ शेरू सिंह के घर पर भी छापेमारी की जहां पुलिस ने दो राइफल एक पिस्टल एवं एक गन जप्त किया. साथ ही इन हथियारों के साथ 100 कारतूस भी पुलिस ने जप्त कर लिए हैं. स्थानीय सूत्र बताते हैं कि चार स्कोर्पियो में सवार एसटीएफ, सासाराम पुलिस एवं औद्योगिक थाना क्षेत्र पुलिस के जवान दोपहर करीब 12:00 बजे शेरू के दुल्लहपुर स्थित पैतृक घर पर पहुंचे. जब पुलिस के जवान घर पर पहुंचे तो घर पर कोई भी पुरुष सदस्य मौजूद नहीं था. इस दौरान पुलिस ने घर की तलाशी ली एवं हथियारों तथा कारतूस को जप्त कर लिया.
हथियारों के लाईसेंस 

क्षत्रिय महासभा के नेता एवं शेरू के भाई प्रणव सिंह ने बताया उसके पिता, चाचा सभी बाहर नौकरी करते हैं एवं उसके घर से पुलिस द्वारा जप्त किए गए सभी हथियार लाइसेंसी है जिसका लाइसेंस उन्होंने नागालैंड से बनवाया है. उन्होंने फोन पर हुई बातचीत में हमें बताया कि वह किसी रैली में शामिल होने बाहर जा रहे हैं और हथियारों के लाइसेंस उन्हीं के पास है जैसे ही वह लौटेंगे अपने हथियार वापस ले लेंगे.
बक्सर में पुलिस की इन ताबड़तोड़ छापेमारियों से जिले में दिन भर हड़कंप मचा रहा. हालांकि, कार्रवाईयों के दौरान पुलिस ने काफ़ी गोपनीयता बरती. वहीं मामले में जब पुलिस के वरीय अधिकारियों से जानकारी लेने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने कुछ भी बताने से परहेज किया.

No comments