Buxar Top News: मुख्यमंत्री की अगवानी को सज-धज कर तैयार है नंदन गाँव, मंत्री ने किया निरीक्षण, प्रशासन ने झोंकी ताकत ! देखें पूरी वीडियो रिपोर्ट ..
ग्रामीण अपने स्तर से अपने अपने घरो का रंग रोगन और साफ सफाई में जूट गये हैं. मुख्यमंत्री के आगमन को ले कर रुट चार्ट और सभा स्थल पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई हैं.
- नंदन पंचायत के वार्डों का भ्रमण करेंगे मुख्यमंत्री
- आगमन को लेकर उत्साहित हैं लोग, प्रशासन ने झोंकी ताकत
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: समीक्षा यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री के बक्सर आगमन हो रही है. मुख्यमंत्री बक्सर जिले के डुमरांव अनुमंडल के नंदन पंचायत के वार्डो का भ्रमण करेंगे जिससे में सात निश्चय योजना का हाल जानेंगे. आगमन के पहले बक्सर के प्रभारी मंत्री सह कला संस्कति मंत्री ऋषिदेव ऋषि ने नदन गांव का भर्मण किया और गांव के लोगो से कई महत्व पूर्ण बातें की. पँचायत के नंदन गाँव के लोग भी मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर उत्साहित हैं. ग्रामीण अपने स्तर से अपने अपने घरो का रंग रोगन और साफ सफाई में जूट गये हैं. मुख्यमंत्री के आगमन को ले कर रुट चार्ट और सभा स्थल पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई हैं क्योंकि मामला मुख्यमंत्री से जुडा हुआ है. इधर गाँव में विकास पुरुष मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर गाँव में काफी उत्साह हैं. महिलाओं में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है. नंदन गांव को महिलाये सजा संवारकर लंदन की तरह बनाने में जुटी हैं.
देखें वीडियो रिपोर्ट:
Post a Comment