Header Ads

Buxar Top News: सेवा दल तथा डुमराँव व राजपुर विधायक ने किया मुख्यमंत्री आगमन में विधि व्यवस्था का निरीक्षण, मानव श्रृंखला में भी बढ़ चढ़ कर भागीदारी की अपील ..

बाल विवाह व दहेज प्रथा यह सामाजिक बुराई है. इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही पार्टी स्तर से बर्दाश्त नही होगी.

- मानव श्रृंखला के लिए हो रहे प्रचार-प्रसार में कमी से नाराज दिखे जदयू नेता.
- कई जोनों में बाँट कर किए गए हैं सुरक्षा के इंतज़ाम.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: दहेज प्रथा व बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ जागरूकता फैलाने के मकसद से मानव श्रृंखला का आयोजन किया जा रहा है. सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों के लोग पूरी तन्मयता से भाग लेकर इसे सफल बनाएं. उक्त बातें जनता दल (यू) सेवा दल के प्रदेश महासचिव चंदन सिंह रणवीर ने गुरुवार को ग्राम नन्दन में मुख्यमंत्री के समीक्षा यात्रा को लेकर विधि-व्यवस्था के निरीक्षण में के दौरान कही. कहा की, 21 जनवरी को होने वाली राज्य व्यापी मानव श्रृंखला निर्माण को ले हर सामाजिक व्यक्ति प्रतिबद्ध है. इन्होंने ने अधिकारियों से इससे विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं व पंचायत प्रतिनिधियों से सहयोग लेने का आग्रह किया. कहा कि यह एक यादगार लम्हा होगा, यह चुनौतीपूण है और इसबार पहली बार ही सही लेकिन बेहतर करना होगा. होर्डिंग, बैनर व अन्य प्रचार माध्यमों के व्यापक प्रयोग न होने से नाराज श्री रणवीर ने पार्टी कार्यकर्ताओं को बताया कि बाल विवाह व दहेज प्रथा यह सामाजिक बुराई है. इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही पार्टी स्तर से बर्दाश्त नही होगी. इसको किसी भी परिस्थिति में आम जनों तक पहुचाने का निवेदन किया. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी जागरूकता फैलाने की बात पार्टी कार्यकर्ताओं कही. 

इस दौरान समीक्षा यात्रा पर डुमराँव में आ रहे मुख्यमंत्री की यात्रा को लेकर स्थानीय विधायक ददन पहलवान ने समाज के सभी वर्गों से मानव श्रृंखला से संबंधित तैयारियों की जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिया तथा आग्रह भी किया. 

वहीं बिहार सरकार में मंत्री तथा जिले के राजपुर विधायक संतोष निराला ने कहा कि, मानव श्रृंखला को सब सेक्टर, सेक्टर, जोन व सुपर जोन में बांटकर कर्मियों व अधिकारियों की तैनाती की गई है. वहीं डीएम ने भी सभी को आपस में समन्वय बनाये रखने का निर्देश दे चुके हैं. इस दौरान मिली जानकारी के अनुसार आमलोगों में जागरूकता फैलाने का काम किया जा रहा है. मेन रूट व सब रूट को सेक्टर व जोन में बांटकर अधिकारियों व कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय की गई है. ट्रैफिक, सुरक्षा, चिकित्सा, एंबुलेंस व भीड़ नियंत्रण आदि पर विशेष तैयारी की गई है. आपात स्थिति से निबटने के लिए प्रशासनि कंट्रोल रूम व मेडिकल टीम कार्यरत रहेगी. मानव श्रृंखला में महिलाओं की अधिक भागीदारी को देखते हुए शौचालय व मूत्रालय बनावाए जाएंगे. मौके पर विंध्याचल सिंह उप मुखिया खेवली पंचायत, डीके सिंह, ओमशंकर सिंह, शिव मोहन यादव, धीरज सिंह, राज कुमार राम, अजय राम इत्यादि लोग मौजूद रहे.










No comments