Header Ads

वीडियो: 24 घंटे में पीड़ित ने ही किया चोरी की घटना का उद्भेदन, समान सहित तीन गिरफ्तार ..

बुधवार की सुबह दुकान खोली गई तो देखा कि, दुकान का सामान बिखरा पड़ा हुआ है. इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना आसपास के लोगों को दी. इसी बीच बुधवार की शाम सूचना मिली कि, चोरी किया गया सामान शांति नगर की रहने वाली मुन्नी देवी के घर में रखा गया है. वह तुरंत मुन्नी देवी के घर पहुंचे और मुन्नी देवी से पूछताछ की. 
जानकारी देते पीड़ित दुकानदार

- नगर थाना क्षेत्र के चीनी मिल में हुई थी चोरी की घटना
- शांति नगर इलाके में छिपाया था चोरी का सामान.

बक्सर टॉप नई शहर के चीनी मिल स्थित हार्डवेयर की दुकान में चोरी करने के आरोप में तीन चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों के पास से चोरी की गयी सामान बरामद किया है. गिरफ्तार चोरों से पुलिस पूछताछ कर उनके निशानदेही पर छापेमारी भी कर रही है. तीनों गिरफ्तार चोरों में सोन्धिला गांव का रहने वाला अजय राजभर, खलासी मोहल्ले का रहने वाला जीतू उर्फ भुवर डोम और शांतिनगर का रहने वाला मिंटू राम बताया जाता है. 

इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक सोन्धिला गांव के रहने वाला त्रिभुवन पांडेय शहर के चीनी मिल इलाके में हार्डवेयर की दुकान चलाते हैं. मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने छत के रास्ते दुकान में घुसकर उनके दुकान से दो बंडल टोल पाइल, छह पाइप चोरी कर लिया. बुधवार की सुबह दुकान खोली गई तो देखा कि, दुकान का सामान बिखरा पड़ा हुआ है. इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना आसपास के लोगों को दी. इसी बीच बुधवार की शाम सूचना मिली कि, चोरी किया गया सामान शांति नगर की रहने वाली मुन्नी देवी के घर में रखा गया है. वह तुरंत मुन्नी देवी के घर पहुंचे और मुन्नी देवी से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान मुन्नी देवी ने बताया कि, मिंटू राम ने सामान रखा है. उन्होंने तुरंत इसकी सूचना नगर थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मिंटू राम को गिरफ्तार कर लिया. उसकी निशानदेही पर अजय राजभर और जीतू को भी गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है. नगर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि, मामले की जांच की जा रही है. तीन लोगों को चोरी के सामान के साथ पकड़े गए हैं.

देखें वीडियो: 













No comments