Buxar Top News: विधिक सेवा दिवस के मौके पर कैदियों ने जाने अपने अधिकार ..
वक्ताओं ने कहा कि माननीय उच्चतम न्यायालय एवं सरकार के निर्देश पर कैदियों के हित में अनेक योजनाएं संचालित हो रही हैं.
- विधिक सेवा दिवस के अवसर पर आयोजित किया गया था कार्यक्रम.
- कैदियों को कानूनी तथा सामाजिक पहलुओं के विषय में किया गया जागरूक.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: विधिक सेवा दिवस के मौके पर केंद्रीय कारा में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान जेल में बंद कैदियों को कानूनी एवं सामाजिक पहलुओं के प्रति जागरूक किया. कैदियों ने शिविर में सभी जानकारियों को बेहद दिलचस्पी से सुना.
इस दौरान जेल अधीक्षक विजय कुमार अरोरा, प्रभारी उपाधीक्षक सतीश कुमार सिंह तथा कारा के पदाधिकारियों के साथ दोनों पीएलवी मनोज कुमार राय एवं सुदीक्ष्ण कुमार सिंह, पैनल अधिवक्ता धर्मेंद्र कुमार एवं दिवाकर मिश्र की उपस्थिति में कैदियों को विधिक सेवाओं की जानकारी दी गई.
कैदियों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि माननीय उच्चतम न्यायालय एवं सरकार के निर्देश पर कैदियों के हित में अनेक योजनाएं संचालित हो रही हैं.
इसमें नि:शुल्क कानूनी सहायता सहित कई अन्य योजनाएं शामिल हैं। उन्होंने कहा कि जो कैदी जेल में बंद हैं उन्हें भी समाज की मुख्य धारा से जुड़ना चाहिए। जेल से बाहर निकलने के बाद समाज के लिए कुछ ऐसा कार्य करना चाहिए जो कि सभी के हित में हो। कैदियों ने भी जेल में आयोजित इस शिविर के सराहना की.
Post a Comment