Header Ads

Buxar Top News: हत्यारोपी बंदी की इलाज के दौरान हुई मृत्यु ..

उन्होंने बताया कि कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के चिपली गांव के रहने वाले मृतक पर हत्या का आरोप था


- वर्ष 2014 से हत्या के आरोप में सजा काट रहा था बंदी
- कई दिनों से खराब थी तबीयत शुक्रवार सुबह ली अंतिम सांस.

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: केंद्रीय कारा में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे सज़ावार बंदी राजेश केवट पिता नरेंद्र केवट (27 वर्ष) की मृत्यु इलाज के दौरान स्थानीय सदर अस्पताल में हो गई. इस संदर्भ में कारा अधीक्षक विजय कुमार अरोरा ने बताया कि उक्त बंदी काफी दिनों से बीमार चल रहा था, जिसका  इलाज भी किया जा रहा था. पिछले 3 नवंबर को तबीयत ज्यादा खराब होने के बाद उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शुक्रवार की सुबह उसने अंतिम सांस ली.

उन्होंने बताया कि कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के चिपली गांव के रहने वाले मृतक पर हत्या का आरोप था. आरोप को लेकर दुर्गावती थाना में सुसंगत धाराओं के तहत कांड संख्या 7/14 दर्ज कराया गया था. जिसके बाद उसे जिला एवं सत्र न्यायाधीश, कैमूर के न्यायालय के द्वारा सितंबर 2014 में सुनाई गई थी. सजा सुनाए जाने के बाद 21 अक्टूबर 2014 को उसे बक्सर केंद्रीय कारा लाया गया था. जेल में वह काफी दिनों से बीमार था. उसका नियमित इलाज जेल में किया जा रहा था. इसी बीच उसकी तबीयत बिगड़ने पर पिछले 3 नवंबर को केंद्रीय कारा में भर्ती कराया गया था.

No comments