देश प्रेम से ओतप्रोत मुशायरे में शामिल होंगे देश के नामचीन फनकार ..
मिर्जापुर की विभा शुक्ला, गाजीपुर के हास्य व्यंग के प्रसिद्ध कवि प्रवीण कुमार, आजमगढ़ के शादाब आज़मी तथा बक्सर के अहमद आज़मी, कुमार नयन तथा जुबेर अहमद दर्द अपनी प्रस्तुतियों को लोगों के सामने रखेंगे.
- साबित ख़िदमत फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित होगा कार्यक्रम.
- देश के कई प्रख्यात शायर हो रहे हैं मुशायरे में शामिल.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: प्रख्यात शायर व मंच उद्घोषक साबित रोहतासवी के जन्म दिवस के मौके पर एक विचार गोष्ठी एवं मुशायरे का आयोजन किया जा रहा है. सभी कार्यक्रम साबित ख़िदमत फाउंडेशन के चीनी मिल स्थित अस्पताल के प्रांगण में 21 फरवरी की शाम सात बजे से आयोजित होंगे. जानकारी देते हुए साबित रोहतासवी ने बताया कि, उनके द्वारा हर वर्ष मुशायरे का आयोजन कराया जाता रहता है. जिसमें देश के नामचीन शायर मौजूद रहते हैं.
उन्होंने बताया कि, इस बार भी कई प्रसिद्ध फनकार मुशायरे में शिरकत कर रहे हैं. जिनमें प्रमुख मिर्जापुर की विभा शुक्ला, गाजीपुर के हास्य व्यंग के प्रसिद्ध कवि प्रवीण कुमार, आजमगढ़ के शादाब आज़मी तथा बक्सर के अहमद आज़मी, कुमार नयन तथा जुबेर अहमद दर्द अपनी प्रस्तुतियों को लोगों के सामने रखेंगे. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के अनुसूचित जाति जनजाति के अपर सचिव रमेश प्रसाद रंजन मौजूद रहेंगे.
इसके साथ साथ मौके पर जिले के तमाम सामाजिक लोगों के साथ-साथ तमाम प्रबुद्धजन भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. उन्होंने बताया कि, इसके पूर्व दिन में "हम हैं हिंदुस्तानी" विषयक विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा. जिसमें तमाम लोग भारत की एकता-अखंडता के विषय में अपने विचार रखेंगे.
Post a Comment