Header Ads

वैक्सीन भंडार की ऑनलाइन हो रही मॉनिटरिंग, हैंडलर्स को दिया गया प्रशिक्षण ..

बताया गया कि, बक्सर जिला के सभी कोल्ड चैन पॉइंटस को इविन प्रणाली से लैस किया गया है, जिससे कि ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जा सके. इविन प्रणाली से न केवल तापमान बल्कि वैक्सीन की मात्रा की मॉनिटरिंग जिला स्तर से नियमित रूप से की जाती है

- कोल्ड चेन प्रशिक्षक मनीष सिन्हा ने दिया प्रशिक्षण
- उपस्थित रहे जिले भर से पहुंचे कोल्ड चैन हैंडलर्स

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सिविल सर्जन कार्यालय स्थित जिला वैक्सीन भंडार में बक्सर जिलान्तर्गत सभी कोल्ड चैन हैंडलर्स को वैक्सीन की गुणवत्तापूर्ण रख रखाव हेतु प्रशिक्षित किया गया. इस प्रशिक्षण में वैक्सीन की रख रखाव, कोल्ड चैन उपकरणों की देख भाल, प्रतिदिन कुल उपयोग किये गए वैक्सीन को इविन मोबाईल में दर्ज करना,  शीट का संधारण करना, इत्यादि पर विस्तृत प्रशिक्षण अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी श्री के.के.राय एवं जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी श्री राज किशोर सिंह एवं वैक्सीन कोल्ड चैन प्रबंधक मनीष सिन्हा द्वारा दिया गया.

मनीष सिन्हा द्वारा बताया गया कि, बक्सर जिला के सभी कोल्ड चैन पॉइंटस को इविन प्रणाली से लैस किया गया है, जिससे कि ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जा सके. इविन प्रणाली से न केवल तापमान बल्कि वैक्सीन की मात्रा की मॉनिटरिंग जिला स्तर से नियमित रूप से की जाती है, ताकि वैक्सीन का प्रवाह बना रहे और आच्छादन को बढ़ाया जा सके.











No comments