वर्ग 12 वीं के छात्रों के विदाई समारोह का हुआ आयोजन ..
भोजन के पश्चात पर्यावरण को बचाए रखने की पहल को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों को पौधों का वितरण कर जीवन में प्रकाश से परिपूर्ण एवं अलौकिक होने की शुभकामनाओं के साथ को विराम दिया गया.
- नगर के फाउंडेशन स्कूल में आयोजित हुआ था कार्यक्रम.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर के फाउंडेशन स्कूल के प्रांगण में वर्ग 12 के छात्रों का विदाई समारोह आयोजित किया गया. संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन एवं आयोजन वर्ग 11 के विद्यार्थियों के द्वारा किया गया. मौके पर बच्चों के द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. तत्तपश्चात कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ हुआ.
इस दौरान प्राचार्य विकास ओझा मनोज चौबे, शिक्षक ओ पी गिरी, धर्मवीर दूबे, चंद्रमोहन श्रीवास्तव, आशीष वर्मा, सर्वजीत दूबे एवं रवि पांडेय ने विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया एवं जीवन में आगे बढ़ने के मूल मंत्र को साझा किया.
कार्यक्रम के दौरान वर्ग 11 के विद्यार्थियों ने गीत, कविता पाठ, नाटक मंचन के माध्यम से तमाम लोगों का मनोरंजन किया. वर्ग 12 के विद्यार्थियों में शामिल चांद इलाही एवं हरीश ने अपने अनुभवों को उपस्थित लोगों के साथ साझा किया. भोजन के पश्चात पर्यावरण को बचाए रखने की पहल को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों को पौधों का वितरण कर जीवन में प्रकाश से परिपूर्ण एवं अलौकिक होने की शुभकामनाओं के साथ कार्यक्रम को विराम दिया गया.
Post a Comment